Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव संग फ्लर्ट करती दिखीं बेबिका ध्रुवे, यूट्यबूर की फैन फॉलोइंग के चलते डाले डोरे!
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में एल्विश यादव की एंट्री हो गई हैं। जिसके साथ ही बेबिका ध्रुवे एल्विश के साथ जमकर फ्लर्ट करती नजर आ रही हैं। दर्शक इसे बेबिका को सोच समझी साजिश बता रहे हैं। उनका मानना है कि एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग के चलते बेबिका उनके साथ फ्लर्ट कर रही हैं।
Bebika Dhruve Flirts with Elvish Yadav
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली है। एल्विश यादव ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही एंटरटेनमेंट का हाई डोज देना शुरू कर दिया है। एक तरह जहां एल्विश यादव घर के कुछ सदस्यों को रोस्ट करते दिखे हैं, वही कई के साथ उनका रवैया काफी आशिकाना नजर आ रहा है। घर में एल्विश यादल की एंट्री के साथ ही बेबिका ध्रुवे ने उनपर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं। बिग बॉस के लेटस्ट एपिसोड में वह एल्विश के साथ जमकर फ्लर्ट करती नजर आई हैं। पूजा भट्ट ने खुलासा भी कर दिया की बेबिका को एल्विश यादव पर क्रश आ गया है। दर्शक, इसको बेबिका की सोची समझी चाल बता रहे हैं। उनका मानना है कि एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग की वजह से बेबिका उनपर डोरे डाल रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: दोस्त, दोस्त न रहा.. पहले ही दिन फुकरा इंसान ने पीठ पीछे उड़ाई एल्विश यादव की खिल्ली, भड़क गए दर्शक
बेबिका ने एल्विश यादव के साथ जमकर किया फ्लर्ट
जैसे ही एल्विश यादव बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं, बेबिका उनसे कहती हैं, ‘जैसे ही मैंने आपको देखा, मैंने मन से में सोचा कि मुझे यह ही चाहिए। बिग बॉस इसे घर के अंदर भेजो।’ वहीं दूसरी ओर एल्विश यादव बेबिका का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। एल्विश को जब बेबिका के साथ बेड शेयर करने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘सुबह-सुबह बेबिका का चेहरा देखना पड़ेगा। तुमने सोच भी कैसे लिया कि मैं उनके साथ बेड शेयर करूंगा।’
दर्शकों का मानना है कि बेबिका को एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग के बारे में अच्छे से बता हैं, इसी चक्कर में वह उनपर डोरे डाल रही हैं और फ्लर्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited