BB OTT 2: बेबिका ध्रुवे ने खोली फुकरा इंसान की पोल-पट्टी, कहा वह व्यूज पाने लिए कुछ भी .....

Bebika Dhruve on Abhishek Malhan: अभिषेक और एल्विश के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा कि कैमरे के सामने यह लोग आपके लिए अच्छे होंगे लेकिन अपने ब्लॉग में यह बहुत मतलबी हैं। वह उन्हें बॉडी शेम करते हैं और अपने व्यूज बढ़ाने के लिए मेरे बारे में गलत बोलते हैं

Bebika Dhruve on Abhishek Malhan

Bebika Dhruve on Abhishek Malhan

Bebika Dhruve on Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम बेबिका ध्रुवे( Bebika Dhruve) ने अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान( Abhishek Malhan) उर्फ फुकरा इंसान के बारे में एक के बाद एक खुलासे किए हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में बेबिका ने बताया कि अभिषेक का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं है। वह उन्हें बॉडी शेम करते हैं और अपने व्यूज बढ़ाने के लिए मेरे बारे में गलत बोलते हैं। बेबिका ने इस बातचीत के दौरान और भी कई खुलासे किए। आइए जानते हैं बेबीका ने क्या बताया

बेबिका ने टेली चक्कर के साथ लेट्सट इंटरव्यू में अपनी बिग बॉस जर्नी के बारे में बात की और शो के सदस्य एल्विश यादव (Elvish Yada) , अभिषेक मल्हान समेत अन्य दोस्तों के बारे में कई राज बताए। अभिषेक और एल्विश के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा कि कैमरे के सामने यह लोग आपके लिए अच्छे होंगे लेकिन अपने ब्लॉग में यह बहुत मतलबी हैं। अभिषेक ने अपने ब्लॉग में मेरे प्रति बुरा व्यवहार किया है जब मैं हॉस्पिटल उनसे मिलने गई तो मैं उनसे कहा कि आपने मुझे बॉडी शेम किया और आप बाहर आकर इसी बारे में सारी रील बन रही हैं। आपकी पीआर टीम और फैंस ने ही ऐसा किया है। अभिषेक ने हंसते हुए यह बात टाल दी और कुछ नहीं कहा।

बेबिका ने अभिषेक को लताड़े हुए कहा कि वह अपने व्यू बढ़ाने के लिए हमारे नाम का इस्तेमाल करता है और हमारा अपमान करता है। मैं ऐसे इंसान के साथ दोस्ती नहीं रख सकती। इन बातों को सुनकर लग रहा है कि शो से बाहर आने के बाद भी अभिषेक बेबिका के बीच तनाव जारी है। यही कारण है कि शो से बाहर भी ये दोनों ग्रुप अलग बने हुए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited