Bigg Boss OTT 2: गंदी-गंदी गालियां, उड़ाई इज्जत की धज्जियां! जिया शंकर और बेबिका की लड़ाई देख दंग रह गए दर्शक

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 11:बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में बेबिका ध्रुवे और जिया शंकर की लड़ाई देखने को मिली है, जिसके बाद घरवालें दोनों के बीच लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करते नजर आए हैं। बेबिका और जिया एक दूसरे को बेहद गंदी गालियां देते दिखे हैं।

Bigg Boss OTT 2 Full Episode 11

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 11: बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा तो आम बात ही है, लेकिन बिग बॉस ओटीटी 2 के लेटेस्ट एपिसोड में बेबिका ध्रुवे और जिया शंकर की लड़ाई ने दर्शकों को अपने कान बंद करने पर मजबूर कर दिया है। बेबिका और जिया एक दूसरे को बेहद गंदी-गंदी गालियां देते नजर आए हैं। एक दूसरे की इज्जत की धज्जियां उड़ाने के बाद जिया और बेबिका के चेहरे पर जरा सी भी शर्म नजर नहीं आई है। दोनों गुस्से से इतना आग बबूला हो गए की पूरे घर को ही सिर पर उठा लिया है। इस पूरी लड़ाई के बाद पूजा भट्ट, जिया को ही चुप रहने के लिए कहती हैं और उनको अपनी भाषा सुधारने की नसीहत देती हैं, जिसके बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क गए हैं।

बेबिका-जिया की लड़ाई में फंसी पूजा भट्ट

End Of Feed