Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान और जैद हदीद के बीच झड़प, गरमा गर्मी में कहा 'रोते-रोते लेबनान पहुंच'...

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की टास्क के दौरान अभिषेक मल्हान और जैद हदीद के बीच गरमा गर्मी हो जाती है। ऐसे में अभिषेक मल्हान ने जैद को सुनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ी थी।

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की टास्क के दौरान अभिषेक मल्हान और जैद हदीद के बीच गरमा गर्मी हो जाती है। ऐसे में अभिषेक मल्हान ने जैद को सुनाने के लिए कोई कसार नहीं छोड़ी थी।

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 दिन भर दिन कई मजेदार होते जा रहा है। शो दर्शकों को हाई वोल्टेज एंटरटेनमेंट डोज भी दे रहा है। शो से जुडी हर अपडेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही होती है। शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है टास्क के दौरान अभिषेक मल्हान और जैद हदीद के बीच झड़प हो जाती है। दोनों ही एक दूसरे को अपने लफ्जों से नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे थे। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिरकार ये पूरा मामला है क्या।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दरअसल बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के पिछले एपिसोड में देखने को मिला की टास्क के दौरान पहले अविनाश और अभिषेक मल्हान के बीच धका मुक्की हुई थी, जिसको लेकर घर में खूब हंगामा भी हुआ था। जिस पर अभिषेक ने अविनाश को कहा था की 'अबे साले गधा ही है तू। जिसे सुन पूजा भट्ट भी अभिषेक पर भड़की थी। इसी के बाद अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) अपनी बास्केट के बॉल बचा रहे होते हैं, तभी जैद भी उन्हें धका मारते है। जैद पर भड़कते हुए अभिषेक कहते हैं कि तुम 15 मिनट से मेरे पर गिर रहे हो, खेलना है तो ढंग से खेलो। मेरे हाथ पर लगे कट तुम्हारी वजह से हुए हैं। ऐसे में अभिषेक ने जैद को मुंह पर बोला की अगर मैं धका देने पर आया तो रोते रोते लेबनान पहुंच जाएगा। इसी के साथ बिग बॉस के पूछने पर बेबीका ने बताया की अभिषेक की बास्केट में ज्यादा फल है, जिससे वो विनर कहलाए जाते हैं। ऐसे में अभिषेक बिग बॉस के आखरी कप्तान बने हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed