Bigg Boss Ott 2: जिया शंकर के खिलाफ घरवालों ने निकाली भड़ास, क्या छीन जाएगी कैप्टेंसी?

Bigg Boss Ott 2: इस हफ्ते जिया शंकर घर की कैप्टन बनी है। जिया ने कैप्टन बनते ही घरवालों पर हुकुम चलाना शुरू कर दिया है। वो अपने दोस्तों को फायदा दे रही है। इस बात से घर के सदस्य काफी नाराज है। बिग बॉस ने घरवालों को जिया के खिलाफ मौका दिया है।

Bigg Boss Ott 2 Promo (credit pic: instagram)

Bigg Boss Ott 2: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 चर्चा में है। इस हफ्ते घर की कैप्टन जिया शंकर (Jiya Shankar) बनी हैं। जिया की कैप्टेंसी से कोई भी खुश नहीं है। घरवालों से लेकर बिग बॉस तक जिया की कैप्टेंसी पर सवाल उठा रहे हैं। जिया समझ नहीं पा रही हैं कि उन्हें सबको साथ लेकर कैसे चलना है। जिया अपनी कैप्टेंसी में कंफ्यूज नजर आ रही हैं। मेकर्स ने हाल ही में नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें घरवाले अपनी भड़ास निकाल रही है।

प्रोमो में बेबिका कहते हुए नजर आती है कि जिया का शुरुआत से ही कोई ओपिनियन नहीं है। इस पर अविनाश कहते हैं उनका एक रिश्ता है चाहें वो कैप्टन हो या न हो। पूजा भट्ट भी जिया पर भड़ास निकालती है।

End Of Feed