Bigg Boss OTT 2: जाद हदीद-आकांक्षा पुरी के किसिंग पर भड़कीं Devoleena Bhattacharjee, कहा- 'हद होती है यार'

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के आज के एपिसोड में जाद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक दूसरे के किस करते हुए नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसके बाद अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी, जाद पर भड़क गई हैं।

Devoleena Bhattacharjee on jad and akanksha kissing scene

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के आज के एपिसोड में जाद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक दूसरे के किस करते हुए नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो रिलीज हो गया है। इसके साथ ही अविनाश सचदेव से बाद करते हुए जाद हदीद उनसे कहते हैं कि आकांक्षा एक बैड किसर हैं। जाद की ये स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। अब इसी कड़ी में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी जुड़ गया है। बिग बॉस के घर में आकांक्षा और जाद के बीच खुल्लम-खुल्ला किसिंग सीन देखने के बाद वह भड़क गई हैं। उन्होंने ट्वीट कर कड़ी आपत्ति भी दर्ज की है। आइए देवोलीना के ट्वीट पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मलहान के पीछे हाथ थो कर पड़ीं पूजा भट्ट, गुटबाजी करके रची इतनी बड़ी साजिश

संबंधित खबरें

किसिंग सीन पर फूटा देवोलीना का गुस्सा

संबंधित खबरें
End Of Feed