Bigg Boss OTT 2: Elvish Yadav ने फुकरा इंसान को बताया सीजन का विजेता, फिनाले में पहुंचकर किया खुलासा

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से लाइव फीड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव, फुकरा इंसान को बिग बॉस के घर का रियल विनर बता रहे हैं। एल्विश के इस वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

Bigg Boss OTT 2 Elvish Yadav calls Abhishek Malhan real winner

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और फुकरा इंसान (Fukra Insaan) के बीच गहरी दोस्ती नजर आ रही है, घर से बाहर भी दोनों काफी अच्छे दोस्त थे, हालांकि फैंस को लग रहा था कि बिग बॉस में कॉम्पिटीशन के चलते दोनों अलग हो जाएंगे। हालांकि ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। फैन फॉलोइंग के मामले में एल्विश और अभिषेक दोनों ही बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स से काफी आगे हैं। एल्विश की वाइल्ड कार्ड एंंट्री से पहले अभिषेक मल्हान को ही बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर बताया जा रहा था, हालांकि अब एल्विश से उनको कड़ा कॉम्पिटीशन मिलने वाला है। बिग बॉस की लाइव फीड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एल्विश यादव, फुकरा इंसान को बिग बॉस के घर का रियल विनर बता रहे हैं। एल्विश के इस वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

एल्विश की टीम ने जीता टिकट टू फिनाले

एल्विश यादव की टीम C ने टिकट टू फिनाले जीत लिया है। जिसके बाद वायरल वीडियो में एल्विश कहते हुए नजर आते हैं। 'मैं अभिषेक और मनीषा को ही फिनाले में देखना चाहता हूं। मेरे लिए अभिषेक ही बिग बॉस का रियल विनर है, ऑडियंस की वजह से मैं बिग बॉस जीत भी जाऊं तो मेरे लिए वह मायने नहीं रखता।' एल्विश की ये बात सुनकर अभिषेक भी काफी खुश होते हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं।

End Of Feed