Bigg Boss OTT 2: गर्लफ्रेंड के चक्कर में Elvish Yadav ने मनीषा रानी को सुनाई खरी-खोटी, कहा- 'अगर बाहर होते तो थप्पड़..'

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच कहा सुनी देखने को मिली है। दरअसल मनीषा रानी ने एल्विश की गर्लफ्रेंड को मूर्ख कहकर बुलाया, जिसके बाद एल्विश भी उन्हें भला बुरा कहने लगे। इस पूरे किस्से के बाद मनीषा फूट-फूट कर रोने लगती हैं।

Elvish Yadav and Manisha Rani Fight

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में एल्विश यादव (Elvish Yadav) और मनीषा रानी (Manisha Rani) के बीच कहा सुनी देखने को मिली है। दरअसल मनीषा रानी ने एल्विश की गर्लफ्रेंड को मूर्ख कहकर बुलाया, जिसके बाद एल्विश भी उन्हें भला बुरा कहने लगे। इस पूरे किस्से के बाद मनीषा फूट-फूट कर रोने लगती हैं। यह बात शुरू होती है जब जिया और एल्विश एक साथ बैठे होते हैं, तभी मनीषा वहां आ जाती है। जिसके बाद एल्विश मनीषा से कहते हैं कि कल जब तुमने मेरी बंदी को मूर्ख बुलाया तो मैं वहां से हटकर चला गया, मुझे उस बात का बुरा लगा था। अगर कोई बाहर उसके बारे में ऐसा बोलता तो मैं थप्पड़ बरसाने लगता है। हम बिग बॉस के घर में हैं इसलिए मैने कुछ नहीं बोला। एल्विश की इन बातों को मनीषा रानी के पास कोई जवाब नहीं होता। जिस वजह से वह वहां से उठकर चली जाती हैं और अंदर जाकर रोने लगती हैं। तभी अभिषेक आकर उन्हें संभालते हैं।

मनीषा रानी ने खाई एल्विश से बात न करने की कसम

इस बीच अभिषेक, मनीषा रानी से पूछते हैं कि क्या तुझे सच में उससे प्यार हो गया है, क्योंकि तू बार बार उसके लिए रोती है। जिसके जवाब में मनीषा कहती हैं कि अब से मैं एल्विश से कोई बात नहीं करूंगी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मनीषा एक बार फिर एल्विश के पास खीर लेकर पहुंच जाती हैं। मनीषा रानी और एल्विश यादव की इस नोक-झोंक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

End Of Feed