Bigg Boss OTT 2: सलमान खान को ट्रोल करने पर बोले एल्विश यादव, कहा- 'उस ध्रुव राठी को छोड़ो तुम..'

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को अपने नाम करने के बाद अब एल्विश यादव का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उनसे सलमान खान को ट्रोल करने को लेकर सवाल पूछा जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए वह ध्रुव राठी को भी पलटवार दे देते हैं।

elvish Yadav interview after bigg boss ott 2

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को अपने नाम करने के बाद अब एल्विश यादव का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां उनसे सलमान खान को ट्रोल करने को लेकर सवाल पूछा जाता है। इस सवाल का जवाब देते हुए वह ध्रुव राठी को भी पलटवार दे देते हैं। दरअसल ध्रुव राठी ने कुछ समय पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सलमान खान और उनके फैंस को जमकर ट्रोल कर रहे थे। एल्विश ने न सिर्फ अपनी वीडियो में सलमान खान का मजाक उड़ाया था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने भाईजान की फिल्मों पर भी तीखी टिप्पणीं की थी। अब बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बाद ध्रुव राठी से इसी को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब उन्होंने हंसते-हंसते दिया। अपनी ट्रोलिंग के लिए वह थोड़ा शर्मिंदा भी नजर आ रहे थे। आइए उनके इंटरव्यू पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed