Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर ने किया अभिषेक मलहान संग फ्लर्ट, यूट्यूबर बोले- 'अब इतना भी फेक प्यार मत करो'
Bigg Boss OTT 2 Episode 40 Highlights: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शुरुआत से ही दर्शकों को जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच कुछ केमिस्ट्री देखने को मिली है। लेटेस्ट एपिसोड में जिया, फुकरा इंसान के साथ फ्लर्ट करती हैं, जिसके जवाब में वह जिया को फेक करने से मना करते हैं।
Bigg Boss OTT 2 Jiya Shankar Flirts with Abhishek Malhan
Bigg Boss OTT 2 Episode 40 Highlights: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की शुरुआत से ही दर्शकों को जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच कुछ केमिस्ट्री देखने को मिली है। सोशल मीडिया पर भी जिया और अभिषेक के नाम के कई ट्रेंड बने हैं। हालांकि समय-समय पर दोनों एक दूसरे के खिलाफ भी नजर आए हैं। कई मौकों पर जिया शंकर बाकी घरवालों से अभिषेक के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं। कई घरवालों को लगता है कि जिया और अभिषेक के बीच प्यार देखने को मिल सकता हैं। हालांकि अभी तक न तो जिया शंकर और न ही अभिषेक मलहान ने एक दूसरे को लेकर फीलिंग्स शेयर नहीं की हैं। अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में जिया, अभिषेक के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आ रही है, जिस पर अभिषेक का रिएक्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी को हो गया है एल्विश यादव से प्यार, बिग बॉस के घर में जाहिर की फीलिंग्स
‘हमें इतना भी प्यार मत करो’
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क आयोजित किया जाता है, जिसके बाद जिया शंकर, एल्विश यादव और बेबिका ध्रुवे की टीम ये टास्क जीत जाती हैं। इस टास्क के दौरान जिया शंकर, अभिषेक के साथ फ्लर्ट करती हुई नजर आती हैं, जिसके बाद अभिषेक करते हैं, ‘इतना करो न मुझे प्यार कि हजम न हो, बाहर वाले क्या कहेंगे।’ जिया के फ्लर्ट पर अभिषेक का ये रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited