Bigg Boss OTT 2: पूजा भट्ट की धज्जियां उड़ाएंगे घरवाले, अविनाश-पलक के कहा, 'बहुत कर ली इज्जत'

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 6: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कंटेस्टेंट ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के एपिसोड 6 में पूजा भट्ट का रौद्र रूप कंटेस्टेंट को नजर आ गया है। इस बीच अब घरवालों ने पूजा के खिलाफ प्लानिंग करनी शुरू कर दी है।

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 6 (IMG Credit- Jio Cinema)

Bigg Boss OTT Season 2: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का आगाज हो गया है। इसके एपिसोड 6 में कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान देखने को मिला है। पूजा भट्ट ने पलक पुरसवानी और जिया शंकर को खूब खरी-खोटी सुनाई है। बिग बॉस ओटीटी में ज्यादातर कंटेस्टेंट पूजा को मैम कहकर ही बुलाते हैं और उनकी काफी इज्जत भी करते हैं। इस बीच अब धीरे-धीरे घर में कंटेस्टेंट्स का रुख बदलने लगा है। फुकरा इंसाल यानी अभिषेक मल्हान ने भी बीते एपिसोड में इस बात को माना है कि पूजा काफी डोमिनेटिंग हैं और हमेशा एक प्रिंसिपल की तरह बिहेव करती हैं। वहीं अविनाश सचदेवा और पलक पुरसवानी भी इस बात पर हामी भरते नजर आए कि ज्यादा दिनों तक पूजा का ये बिहेवियर हम नहीं सह पाएंगे। अब कंटेस्टेंट ने पूजा भट्ट के खिलाफ प्लानिंग प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: मैम-मैम करती रह गईं पलक पुरसवानी, पूजा भट्ट ने मारे इतने तानें की रोने लगीं एक्ट्रेस

संबंधित खबरें

'हम भला कब तक इज्जत करेंगे'

संबंधित खबरें
End Of Feed