Bigg Boss OTT 2: मैम-मैम करती रह गईं पलक पुरसवानी, पूजा भट्ट ने मारे इतने तानें की रोने लगीं एक्ट्रेस
Bigg Boss OTT 2 Episode 6 Highlights: बिग बॉस ओटीटी 2 के एपिसोड 6 में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला है, इस बीच पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और पलक पुरसवानी (Palak Purswani) के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है, जिसके बाद पलक फूट-फूट कर रोने लगती हैं।
Bigg Boss OTT 2 Episode 6: Pooja Bhatt and Palak Purswani Fight (IMG Credit- Jio Cinema)
Bigg Boss OTT 2 Episode 6: बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट का दमदार व्यक्तित्व नजर आ रहा है। वह कंटेस्टेंट के बीच अपनी धौंस जमाने में कामयाब हो रही हैं। सभी घरवाले उन्हें एक सीनियर व्यक्ति की तरह ट्रीट कर रहे हैं, जिस वजह वह अपनी बात मनवाने में अक्सर कामयाब हो जाती है। हालांकि अब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट पूजा के खिलाफ आवाज भी उठाने लगे हैं, उन्हें एक डॉमिनेटिंग व्यक्ति का भी करार दिया जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी 2 के एपिसोड 6 में पूजा भट्ट ने पलक पुरसवानी को जमकर डांटते हुए सुना है, एक तरफ जहां पलक उनसे मैम-मैम करके बात कर रही थीं, वही पूजा ने उनकी इज्जत उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने पूजा पर मनीषा रानी को मॉक करने का भी आरोप लगाया है।संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें-
पलक पर जमकर भड़कीं पूजा भट्ट
दरअसल लड़ाई की शुरुआत तब होती है जब, अविनाश और फलक से बहस के बाद मनीषा रानी किचन में रोने लगती हैं, तब ही वहां जैद हदीद आता है और मनीषा को गले लगाकर उनकी बात समझने की कोशिश करता है, वहीं पूजा भट्ट भी मनीषा का सपोर्ट करते हुए जैद का समझाती हैं। जिसके बाद पूजा वहां खड़ीं पलक और जिया को यह समझाने लगती हैं कि मनीषा उन दोनों से ज्यादा समझदार है। बस इसी के बाद पूजा का गुस्सा अचानक पलक पर फूट जाता है, वह उनपर कई आरोप लगाती हैं, वहीं दूसरी ओर पलक उनसे मैम-मैम बोलते-बोलते ही रह जाती हैं।संबंधित खबरें
पलक पुरसवानी के सपोर्ट में उतरे अविनाश सचदेवा
पूजा भट्ट से बहस के बाद पलक रोने लगती हैं, जिसके बाद बाकी घरवाले उनका सपोर्ट करते दिखते हैं। अविनाश कहता है, ‘मुझे लगता है पूजा जी ने पहले से ही पलक के बारे में एक धारणा बना ली है, वह मनीषा को लेकर भी काफी बायस्ड हैं।’ वही फुकरा इंसान यानी अभिषेक कहता है, ‘पूजा मैम काफी डोमिनेटिंग किस्म की इंसान हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited