Bigg Boss OTT 2: आपस में फिर भिड़े एक्स लवर्स Palak Purswani-Avinash Sachdeva, शो में किया जमकर हंगामा

Bigg Boss OTT 2 Latest Promo: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा के प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में एक्स लवर पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेवा एक दूसरे पर चीखते चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss OTT 2 Latest Promo: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा के प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में एक्स लवर पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेवा एक दूसरे पर चीखते चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इस बार शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। कंटेस्टेंट शो में अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक पार्टनर पलक पुरसवानी और अविनाश शर्मा एक दूसरे से लड़ रहे हैं। इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला।

संबंधित खबरें

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) का हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया है जिसमें पलक पुरसवानी (Palak Purswani) और अविनाश सचदेवा (Avinash Sachdeva) के बीच लड़ाई हो रही है। दरअसल पलक ने अविनाश से उन्हें नॉमिनेट करने को लेकर वजह मांगी। इस बात को लेकर अविनाश पलक बरस पड़े और उन्हें 'गेट लॉस्ट' बोलते हुए नजर आए। इसी के साथवहां बैठे सभी कंटेस्टेंट शॉक हो गए। अविनाश पलक एक दूसरे पर काफी चीखते चिल्लाते हुए भी नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि शुरू तुमने किया खतम मैं करूंगा। गुस्से में पलक कहती है कि जब सब चीजें निकालूंगी न बाहर तब पता चलेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed