Falaq Naaz के भाई से मिली Pooja Bhatt, खुशी में sheezan Khan ने कहा- 'ये एक फैन मोमेंट'

Pooja Bhatt meet Sheezan Khan : पूजा भट्ट हाल ही में फलक नाज़ के घर गईं और उनकी मां और भाई शीजान खान सहित उनके परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को शीजान खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया

Pooja Bhatt meet Sheezan Khan

Pooja Bhatt meet Sheezan Khan : बिग बॉस ओटीटी 2 कुछ महीने पहले खत्म हो गया है लेकिन शो के प्रतियोगी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मनीषा रानी से लेकर एलविश यादव, पूजा भट्ट और बेबीका ध्रुवे लगातार फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में, पूजा भट्ट( Pooja Bhatt) अपनी दोस्त फलक नाज़( Falaq Naaz) और उनके परिवार से मिली पूजा और फलक ने शीजान खान ( Sheezan Khan) के साथ खूब मस्ती की और इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।

बिग बॉस ओटीटी में पूजा भट्ट और फलक नाज़ के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी और दोनों एक-दूसरे का सम्मान भी करते थे । दोनों ने बिग बॉस के घर में एक-दूसरे से वादा किया था कि वह घर के बाहर भी साथ में रहेंगे, यही वजह है कि दोनों अक्सर मिलते रहते हैं और शो के ऑफ-एयर होने के बाद से संपर्क में हैं। पूजा भट्ट हाल ही में फलक नाज़ के घर गईं और उनकी मां और भाई शीजान खान सहित उनके परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात को शीजान खान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया , शीजान ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट में भट्ट से मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने उनके साथ तस्वीरें साझा की और लिखा, "एन एब्सोल्यूट फैन मोमेंट फॉर मी एंड अम्मा मैं अभी भी इस तथ्य से उबर नहीं पा रहा हूं कि मैं आपसे मिला था पूजा जी! मैंने सोचा था कि मैं कैप्शन के लिए कुछ सार्थक लिखूंगा लेकिन कभी-कभी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सिर्फ शब्द ही काफी नहीं हैं!!''

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed