BIGG BOSS OTT 2 : बिग बॉस से निकलते ही चमकी Jiyaa Shankar की किस्मत , घर ले आई आलीशान तोहफा

BIGG BOSS OTT 2 Jiya Shankar : जिया ने बिग बॉस के घर से आते ही अगले दिन अपनी फैमिली के साथ BMW कार खरीदी और अपनी खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस की गाड़ी के साथ ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं

Jiya Shankar Buy New Car

BIGG BOSS OTT 2 Jiya Shankar : बिग बॉस ओटीटी 2 में अपना जलवा दिखाने वाली जिया शंकर (Jiyaa Shankar ) हाल ही में मिड वीक इविक्शन के चलते घर से बाहर हो गई। वह फाइनल ट्रॉफी से एक कदम चूक गई । बिग बॉस के घर में जिया को जनता का खूब प्यार और सपोर्ट मिला। तो वहीं टीवी एक्ट्रेस की घर से निकलते ही चाँदी हो गई। उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से आलीशान कार खरीदी है । जिया ने बिग बॉस के घर से आते ही अगले दिन अपनी फैमिली के साथ BMW कार खरीदी और अपनी खुशी जाहिर की। एक्ट्रेस की गाड़ी के साथ ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं

संबंधित खबरें

टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर इन दिनों अपने करियर को एंजॉय कर रही हैं। ऐसा लग रहा है मानो बिग बॉस से उन्हें काफी फायदा हुआ है । जिया घर में फाइनल वीक तक टिकी रही और उन्होंने अछी खासी कमाई भी की, जिया ने घर से बाहर निकलते ही अपने लिए एक गाड़ी खरीदी और खुद को गिफ्ट दिया। जिया ने ब्लैक रंग की BMW खरीदी है और उसकी विधि-विधान के साथ पूजा की। ऐक्ट्रेस ने गाड़ी के साथ केक काटते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की और फैंस का धन्यवाद किया। बता दें कि जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 में एक एपिसोड के लिए 40-45 हजार चार्ज करती थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed