Bigg Boss OTT 2: फिनाले वीक में इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, एल्विश यादव पर भी गिरी गाज
Bigg Boss OTT 2 Finale Week Nomination: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले की ओर बढ़ रहा है। लेकिन फिनाले वीक में कदम रखते ही कुछ कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। इस लिस्ट में एल्विश यादव से लेकर जिया शंकर तक का नाम शामिल हैं।
bigg boss ott 2, salman khan
Bigg Boss OTT 2 Finale Week Nominated Contestants: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो दर्शकों को इस कदर पसंद आया कि इसे कुछ वक्त के लिए आगे भी बढ़ा दिया गया। हालांकि सलमान खान (Salman Khan) का 'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले वीक में कदम रख चुका है। लेकिन सप्ताह की शुरुआत में ही तीन कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन की गाज गिर गई है। इस लिस्ट में एल्विश यादव (Elvish Yadav) से लेकर जिया शकंर तक का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: अभिषेक को गले लगाकर बेबिका ने मारा मनीषा को ताना, बोलीं- अब तेरा दोस्त मैं ले जाऊंगी...
'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के फिनाले वीक में तीन कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए। हैरत की बात तो यह है कि इन्हें को-कंटेस्टेंट्स ने नहीं बल्कि मेकर्स ने घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है। द खबरी के ट्वीट के मुताबिक, एल्विश यादव, मनीषा रानी और जिया शंकर को मेकर्स ने बड़ी चालाकी से नॉमिनेट किया है। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि मेकर्स ने पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे को बचाने की भी कोशिश की है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
किस कंटेस्टेंट पर गिर सकती है गाज?
'बिग बॉस ओटीटी 2' के आखिरी सप्ताह में हुए नॉमिनेशन को लेकर लोगों ने अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया है कि इस सप्ताह कौन घर से बाहर हो सकता है। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मनीषा रानी को मेकर्स जानबूझकर बाहर कर सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि जिया शंकर इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 2' से बाहर होंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited