Bigg Boss OTT 2: कैप्टेंसी टास्क ने मचा घमासान, घर के नए कप्तान बने एक या दो नहीं पूरे 5 कंटेस्टेंट

Bigg Boss OTT 2 Captaincy Task: बिग बॉस ओटीटी 2 के अपकमिंग एपिसोड में अब घरवालों के बीच नए कप्तान के चुनाव के लिए टास्क होने वाला है, इस टास्क में फुकरा इंसान यानी अभिषेक और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। अब घर में पूरे 5 कप्तान नजर आएंगे।

Bigg Boss OTT Season 2 New Promo: Captaincy Task (IMG Credit- Jio Cinema)

Bigg Boss OTT 2 Captaincy Task: बिग बॉस के घर की कप्तान फिलहाल फलक नाज हैं, हालांकि अब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रह है। बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में अब घरवालों के बीच नए कप्तान के चुनाव के लिए टास्क होने वाला है। बिग बॉस घरवालों को एक नया कप्तानी टास्क देने वाले हैं, जिसे दो टीमों के बीच खेला जाएगा। वीकेंड के वार पर ही बिग बॉस ने यह साफ कर दिया था कि बिग बॉस का आने वाला हफ्ता दो टीमों के बीच खेला जाएगा। घर के सभी कंटेस्टेंट को दो टीम में बाट दिया है। जिसके बाद दोनों टीमों में टोटल 5-5 सदस्य मौजूद हैं। इस कैप्टैंसी टास्क के दौरान फुकरा इंसान यानी अभिषेक और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। अब घर में पूरे 5 कप्तान नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि ये पांच कंटेस्टेंट्स कौन हैं?

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: घर में उमड़ा रोमांस का सैलाब, जाद हदीद ने मनीषा रानी से खुलेआम मांगी KISS

संबंधित खबरें

टीम आलिया ने मारी बाजी

संबंधित खबरें
End Of Feed