Bigg Boss OTT 2: फिनाले से पहले एल्विश यादव के फैंस ने दिल्ली में किया चक्का जाम, VIDEO देख बोले- 'सिस्टम हैंग हो गया..'

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के कंटेस्टेंट एल्विश यादव के लिए गुरुग्राम में एक फैन मीट अप आयोजित किया गया था, जहां इतनी ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठे हो गए कि पूरा चक्का जाम हो गया, जिसके बाद पूरा मीट अप ही कैंसिल करना पड़ा। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

elvish yadav meet up

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव (Elvish Yadav) की फैन फॉलोइंग साफ नजर आ रही है, यूट्यूबर के सोशल मीडिया पर करोड़ों चाहने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहा है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही एल्विश यादव चर्चा में बने हुए हैं। लोग बिग बॉस में उनके सफर से लेकर उनके निजी जिंदगी के बारे में बात कर रहे हैं। इस बीच गुरुग्राम में एल्विश यादव का एक मीट अप किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस मीट में इतने लोग आ गए कि पूरी व्यवस्था ही ठप्प हो गई। मीट अप कैंसिल करना पड़ा और पुलिस को आकर ट्रैफिक खाली करना पड़ा। इस वीडियो को देख लोग कह रहे है कि एल्विश भाई ने तो सिस्टम ही हैंड कर दिया। आइए इस वीडियो पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed