Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर पर घरवालों ने ढाए सितम, निकल पड़े जाद हदीद के आंसू! टॉर्चर टास्क में दिखा लव एंगल
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में जिया शंकर और जाद हदीद के बीच अब एक लव एंगल साफ-साफ नजर आ रहा है। टॉर्चर टास्क में जिया शंकर के ऊपर घर वालों ने काफी टॉर्चर किया, हालांकि दर्द जाद को हो रहा था। जिया पर टॉर्चर देखने के बाद जाद काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।
Jad Hadid and Jiya Shankar in Bigg Boss OTT 2
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में जाद हदीद को बीते हफ्ते आकांक्षा पुरी को किस करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। घर की बाकी लड़कियों के साथ भी जाद का फ्लर्ट करने के तरीके पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है। उनपर आकांक्षा का गलत तरीके से टच करने के भी आरोप लगे थे। अब बिग बॉस के घर में जाद हदीद का नाम एक और लड़की से जुड़ने लगा है। ऐसा लग रहा है कि जाद और जिया शंकर के बीच एक लव एंगल शुरू हो सकता है, इसका एक सबूत बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के टॉर्चर टास्क को देखने के बाद भी मिल रहा है, जहां घरवाले जिया शंकर पर काफी टॉर्चर करते हैं, जिसे देखने के बाद जाद की आंखें भर आती हैं, वह जिया शंकर के लिए परवाह करते दिखते हैं।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: आमने-सामने आए फुकरा इंसान और अविनाश सचेदव, टॉर्चर टास्क में छिड़ी बड़ी जंग
जिया को भी है जाद के लिए फीलिंग्स?
टॉर्चर टास्क में जाद लगातार घरवालों को मना करते हुए नजर आते हैं कि वह टॉर्चर टास्क में भी इंसानियत बनाए रखें और उसकी हद पार ना करें। हालांकि अभिषेक मलहान, बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी पूरी शिद्दत के साथ टॉर्चर टास्क पूरा करने में लग जाते हैं। टास्क के दौरान जाद काफी इमोशनल भी हो जाते हैं। हालांकि जिया टास्क जीत जाती हैं और घर की कप्तान बनी रहती हैं। इस बीच टास्क के बाद जाद उनसे कहते हैं कि उन्हें इस तरह के टास्क में भाग ही नहीं लेना चाहिए था। जिसके जवाब में जिया कहती हैं, ‘वह आगे से इस बात का ध्यान रखेंगी।’
जिया और जाद की इस बातचीत से दर्शकों को लग रहा है कि दोनों के बीच यकीनन कुछ खिचड़ी पक रही है। इससे पहले अविनाश सचदेव और बेबिका ध्रुवे भी इस बारे में बात करते हुए नजर आए थे कि जाद और जिया के बीच जरूर लव एंगल देखने को मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited