Bigg Boss OTT 2: जिया शंकर पर घरवालों ने ढाए सितम, निकल पड़े जाद हदीद के आंसू! टॉर्चर टास्क में दिखा लव एंगल

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में जिया शंकर और जाद हदीद के बीच अब एक लव एंगल साफ-साफ नजर आ रहा है। टॉर्चर टास्क में जिया शंकर के ऊपर घर वालों ने काफी टॉर्चर किया, हालांकि दर्द जाद को हो रहा था। जिया पर टॉर्चर देखने के बाद जाद काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।

Jad Hadid and Jiya Shankar in Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में जाद हदीद को बीते हफ्ते आकांक्षा पुरी को किस करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। घर की बाकी लड़कियों के साथ भी जाद का फ्लर्ट करने के तरीके पर कई यूजर्स ने आपत्ति जताई है। उनपर आकांक्षा का गलत तरीके से टच करने के भी आरोप लगे थे। अब बिग बॉस के घर में जाद हदीद का नाम एक और लड़की से जुड़ने लगा है। ऐसा लग रहा है कि जाद और जिया शंकर के बीच एक लव एंगल शुरू हो सकता है, इसका एक सबूत बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के टॉर्चर टास्क को देखने के बाद भी मिल रहा है, जहां घरवाले जिया शंकर पर काफी टॉर्चर करते हैं, जिसे देखने के बाद जाद की आंखें भर आती हैं, वह जिया शंकर के लिए परवाह करते दिखते हैं।

जिया को भी है जाद के लिए फीलिंग्स?

End Of Feed