Bigg Boss OTT 2: फिनाले से चंद दिनों पहले बिग बॉस के घर से बेघर हुईं जिया शंकर, ये कंटेस्टेंट्स बने टॉप-5

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से एक्ट्रेस जिया शंकर का पत्ता कट गया है। बिग बॉस फिनाले से चंद दिनों पहले मिड वीक एविक्शन के जरिए जिया शंकर को घर से बेघर कर दिया गया है। इसके साथ ही अब दर्शकों को इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं।

BB OTT 2: Jiya Shankar gets eliminated

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से एक्ट्रेस जिया शंकर (Jiya Shankar) का पत्ता कट गया है। बिग बॉस फिनाले से चंद दिनों पहले मिड वीक एविक्शन (Bigg Boss OTT 2 Elimination) के जरिए जिया शंकर को घर से बेघर कर दिया गया है। इसके साथ ही अब दर्शकों को इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, बेबिका ध्रुवे, पूजा भट्ट और मनीषा रानी इस सीजन के टॉप-5 कंटेस्टेंट बन गए हैं। इसी के साथ ही जिया शंकर की जर्नी बिग बॉस के घर में समाप्त हो गई है। बिग बॉस ओटीटी 2 के लाइव फी़ड में सभी घरवालों को गार्डन एरिया मे बुलाया जाता है, जहां बिग बॉस जिया शंकर के एलिमिनेशन का ऐलान करते हैं। अब इसपर दर्शकों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

दर्शकों ने बताया डिजर्विंग टॉप-5

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के टॉप-5 कंटेस्टेंट को देख दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं, उनका मानना है कि ये सभी कंटेस्टेंट डिजर्विंग हैं। अब बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए रेस और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाली है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर के लिए अभी दो नामों पर काफी चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया से लेकर गली मोहल्लों तक हर कोई अभिषेक और एल्विश के नाम की ही चर्चा कर रहा है।

End Of Feed