Bigg Boss Ott 2: जिया शंकर और अविनाश की दोस्ती में आई दरार,घर में फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस
Bigg Boss Ott 2: वीकेंड का वॉर एपिसोड में जिया शंकर और अविनाश सचदेवा के बीच में जमकर लड़ाई होती है। अविनाश को इस बात का बुरा लगता है कि जिया आखिर उनके बारे में ऐसा कैसे सोच सकती है। उन्होंने हमेशा उसे अपना दोस्त माना है। हालांकि जिया अविनाश से अपनी गलती के लिए माफी मांगती है।
Bigg Boss Ott 2 (credit pic: instagram)
Bigg Boss Ott 2: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ऑडियंस के प्यार को देखते हुए सलमान खान (Salman Khan) के शो दो हफ्ते का एक्सटेशन मिल गया है। वीकेंड का वॉर एपिसोड में जहां कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर फाइट हुई तो वही खूब सारी मस्ती और धमाल हुआ। वीकेंड पर घर में टेरेंस लुईस की एंट्री हुई थी। टेरेंस ने घरवालों से कहा कि वो कुछ स्टेंटमेंट बताएंगे और घरवालों को पहचानना होगा किसने कहा है। संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें- Jawan में धमाकेदार एक्शन करते दिखे शाहरुख खान, टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटेसंबंधित खबरें
टेरेंस जिया के बार में कुछ स्टेंटमेंट कहते हैं। जिया अपने दोस्त अविनाश का नाम लेती है। हालांकि अविनाश उन बातों को नहीं कहा था। अविनाश ने इस बात पर नाराजगी जताई की वो उनके बारे में ऐसा कैसे सोच सकती है। दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर झगड़ा होता है। संबंधित खबरें
अविनाश और जिया की दोस्ती में आई दरारसंबंधित खबरें
अविनाश कहते हैं कि मुझे अब तुझसे कोई दोस्ती नहीं रखनी है। जिया इस बात पर कहती है कि ये तुम्हारी आदत है। तुम हर रिलेशनशिप से भागते हो। तुम्हें लोगों को छोड़कर जाने की आदत है। अविनाश कहते हैं कि मैंने अपनी गलतियों के लिए माफी मांग ली है। जिया अविनाश से माफी मांगती है। लेकिन अविनाश कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते है। बाद में फलक अविनाश और जिया के बीच में सुलह कराती है। दोनों बाद में एक- दूसरे को गले लगाते हैं और माफ कर देते हैं।संबंधित खबरें
वहीं, अभिषेक और साइरस जिया से माफी मांगते हुए कहते हैं कि हमने ये बातें कही है। जिया अपने बारे में इस तरह की बातें सुनकर काफी इमोशनल हो जाती है। इस हफ्ते वीकेंड का वॉर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ है। ये वाला हफ्ता घरवालों के लिए काफी मुश्किल रहा। सलमान ने अविनाश और फलक को समझाया कि वो कहां गलत जा रहे हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited