Bigg Boss Ott 2: जिया शंकर को खलती हैं अपने पिता की कमी, अभिषेक से बयां किया अपना दर्द

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जिया शंकर अपने दोस्तों जाद हदीद और अविनाश सचदेव को नॉमिनेट करती हैं। इस बात से जाद और अविनाश दोनों जिया से नाराज होते हैं। अभिषेक भी जिया से कहते हैं कि तुम्हें अपने दोस्तों के हिसाब से भी सोचना चाहिए था।

Jiya Shanker and Abhishek Malhan (credit pic: instagram)

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स हर दिन रंग बदलते हैं। जिया शंकर घर में अक्सर अपने परिवार के बारे में बात करने से बचती है। घर में पहली बार जिया ने अभिषेक से अपने परिवार के बारे में बात की। इस दौरान जिया काफी इमोशनल हो जाती है। नॉमिनेशन टास्क में जिया अपने दोस्तों को नॉमिनेट करती है। इस बात से उनके दोस्त काफी नाराज हो जाते हैं। अभिषेक जिया से कहता है कि उसे नॉमिनेशन में अपने दोस्तों का नाम नहीं लेना चाहिए था। जिया कहती हैं कि मैंने अपने लिए गेम खेला है।

एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे लगता है कि मेरे लिए ये बहुत जरूरी था। एक्ट्रेस अभिषेक को आगे बताती है कि बिना फादर फिगर के रहना बहुत मुश्किल होता है। इस पर अभिषेक पूछते हैं कि तुम्हारा भाई भी नहीं है। जिया कहती हैं कि मेरे घर में कोई मेल नहीं है। मैंने लाइफ में बहुत सारी मुश्किले झेली है। जिया कहती है किसी ने मेरी जैसी लाइफ नहीं जी है। मैंने अपनी लाइफ में वो जगह जाद को दी। लेकिन उसकी तरफ से चीजें वैसी नहीं थी।

End Of Feed