Bigg Boss OTT 2: घर में महेश भट्ट को देख निकले पूजा भट्ट के आंसू, आते हे बदल दिया घर का सारा माहौल
Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2 : आज शो में पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट ने फैमली वीक में ग्रैंड एंट्री ली जिसे देख सभी घरवाले चौंक गए। वहीं अपने पापा को सामने देख पूजा की आंखें भी नम हो गई। महेश ने पूजा के साथ-साथ घर के सभी लोगों से मुलाकात की और सबको सलाह भी दी।
Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2
Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान ( Salman Khan) के शो बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चला हुआ है। जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं जिससे शो का माहौल भी काफी इमोशनल चल रहा है। बीते एपिसोड में मनीषा रानी ( Manisha Rani) , अविनाश सचदेव ( Avinash Sachdev) और अभिषेक मल्हान ( Abhishek Malhan) के घरवाले बिग बॉस में अपने बच्चों से मिलने आए। जहां मनीषा रानी के पापा अपनी बेटी से मिलने आए तो अविनाश और अभिषेक की मां घर में पहुंची। वहीं आज शो में पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट ने भी फैमली वीक में ग्रैंड एंट्री ली जिसे देख सभी घरवाले चौंक गए। अपने पापा को देखकर पूजा की आंखें भी नम हो गई। अचानक से अपने पापा को सामने देखकर पूजा भट्ट काफी इमोशनल हो गई इससे घर का माहौल भी बेहद गमगीन हो गया।महेश भट्ट ने आते ही पूजा को गले लगाया और उसका हौसला बढ़ाया।संबंधित खबरें
घर के सदस्यों से मिले महेश भट्ट संबंधित खबरें
पूजा से मिलने के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट बारी-बारी से घर के सभी सदस्यों से मिले। महेश ने सबसे पहले बेबिका से मिलकर उसकी तारीफ की और कहा कि तुम बहुत स्ट्रांग हो। इसके बाद वह अभिषेक मल्हान से मिले उन्होंने अभिषेक को नारियल कहा बोले मैं जानता हूं तुम बाहर से कठोर और अंदर से बहुत नरम हो। वहीं एल्विश से बात करते हुए महेश बोले कि तुम्हें रोता देख मुझे अपने जवानी के दिन याद आ गए मुझे बहुत बुरा लगा था।संबंधित खबरें
महेश भट्ट ने घर के सभी सदस्यों से मुलाकात की और सबको मोटिवेट भी किया। जिससे घर का माहौल काफी बदल गया। बता दें खबरें थी कि फैमिली वीक में पूजा भट्ट से मिलने उनकी बहन आलिया भट्ट आने वाली थी लेकिन घर में महेश भट्ट को देखकर पूजा के साथ साथ सभी को हैरानी हुई। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited