Bigg Boss OTT 2: घर में महेश भट्ट को देख निकले पूजा भट्ट के आंसू, आते हे बदल दिया घर का सारा माहौल

Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2 : आज शो में पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट ने फैमली वीक में ग्रैंड एंट्री ली जिसे देख सभी घरवाले चौंक गए। वहीं अपने पापा को सामने देख पूजा की आंखें भी नम हो गई। महेश ने पूजा के साथ-साथ घर के सभी लोगों से मुलाकात की और सबको सलाह भी दी।

Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2

Mahesh Bhatt in Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान ( Salman Khan) के शो बिग बॉस में इन दिनों फैमिली वीक चला हुआ है। जिसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आ रहे हैं जिससे शो का माहौल भी काफी इमोशनल चल रहा है। बीते एपिसोड में मनीषा रानी ( Manisha Rani) , अविनाश सचदेव ( Avinash Sachdev) और अभिषेक मल्हान ( Abhishek Malhan) के घरवाले बिग बॉस में अपने बच्चों से मिलने आए। जहां मनीषा रानी के पापा अपनी बेटी से मिलने आए तो अविनाश और अभिषेक की मां घर में पहुंची। वहीं आज शो में पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट ने भी फैमली वीक में ग्रैंड एंट्री ली जिसे देख सभी घरवाले चौंक गए। अपने पापा को देखकर पूजा की आंखें भी नम हो गई। अचानक से अपने पापा को सामने देखकर पूजा भट्ट काफी इमोशनल हो गई इससे घर का माहौल भी बेहद गमगीन हो गया।महेश भट्ट ने आते ही पूजा को गले लगाया और उसका हौसला बढ़ाया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

घर के सदस्यों से मिले महेश भट्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed