Bigg Boss OTT 2 : मनीषा रानी ने एल्विश को बताया सबका चहेता, लेकिन मेरे लिए अभिषेक ही......

Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani : मनीषा रानी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना सपना ही रह गया। हाल ही में मनीषा ने टेली टॉक के साथ बातचीत की और अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता का प्यार ही सबसे बड़े जीत है

Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani Interview

Bigg Boss OTT 2 Manisha Rani : सलमान खान ( Salman Khan) शो बिग बॉस ओटीटी 2 ( Bigg Boss OTT 2) बीती रात सोमवार को खत्म हो चुका है। शो में एल्विश यादव ( Elvish Yadav) अभिषेक मल्हान( Abhishek Malhan) को पछाड़कर विनर बन गए हैं। शो में टॉप 3 कंटेस्टेंट की लिस्ट में रही मनीषा रानी( Manisha Rani) ट्रोफी से कुछ ही कदम की दूरी पर आकर चूक गई। मनीषा रानी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना सपना ही रह गया। हाल ही में मनीषा ने टेली टॉक के साथ बातचीत की और अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता का प्यार ही सबसे बड़े जीत है। साथ ही उनके बेस्ट फ़्रेंड के हारने पर भी उन्होंने अपना रिएक्शन दिया। आइए जानते हैं मनीषा ने क्या कहा

संबंधित खबरें

फिनाले के लिए था यक़ीनमनीषा से पूछा कि उन्हें यकीन था कि वह टॉप 3 का हिस्सा बन पाएगी, अब इतना नजदीक से हारकर कैसा लग रहा है? जवाब में मनीषा ने कहा कि मुझे पहले ही खुद पर यकीन था कि में फाइनल तक जाऊंगी , अंदर से कॉन्फिडेंस था। मुझे हारकर बिल्कुल भी बुरा नहीं लग रहा है। मैंने जनता का दिल जीता है, मेरे लिए यही सबसे बड़ी जीत है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed