Bigg Boss OTT 2: पलक पुरसवानी-अविनाश सचदेवा की लव स्टोरी से उठा पर्दा, कहा- 'मेरे लिए वो मेरा सब कुछ था'

Bigg Boss OTT 2: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में पलक पुरसवानी अपने और अविनाश सचदेवा की लव स्टोरी पर खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया की अविनाश उस समय उनके लिए सबकुछ हुआ करते थे। इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरी कहानी।

Bigg Boss OTT 2: हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के एक एपिसोड में पलक पुरसवानी अपने और अविनाश सचदेवा की लव स्टोरी पर खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया की अविनाश उस समय उनके लिए सबकुछ हुआ करते थे। इस खास रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरी कहानी।

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इस बार शो में एक से बढ़ कर एक कंटेस्टेंट एक दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। कंटेस्टेंट शो में अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में पलक पुरसवानी अपने और अविनाश सचदेवा की लव स्टोरी पर बात करती हुई नजर आईं। पलक का कहना था की अविनाश उनके लिए सब कुछ थे।

संबंधित खबरें

हाल ही के एपिसोड में आलिया सिद्द्की पलक से उनके और अविनाश की लव स्टोरी को लेकर सवाल करती है। पलक कहती है कि 'हम पांच साल पहले कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे। उस से ठीक 4 महीने पहले मेरा ब्रेकअप हुआ था। मेरी आदत है की मैं एक से दूसरे रिलेशनशिप में जल्दी आ जाती हूं। अविनाश ने ही मेरे दोस्त से नंबर लिए था और अनजाने में हम दोनों एक बार फिर पार्टी में मिल बैठे। दरअसल पलक को लगा की उनके दोस्त गौरव ने उन्हें उनकी पार्टी में ढूंढ रहे हैं, लेकिन असल में वो अविनाश थे।

संबंधित खबरें

अविनाश (Avinash Sachdeva) के साथ ब्रेकअप वाली बात पर पलक (Palak Purswani) कहती हैं कि मैंने काफी लंबे समय में बाद ऐसा इंसान ढूंढा था जो मेरा खयाल रखता था। अविनाश उस समय मेरे लिए मेरा सबकुछ था। हम दोनों के बीच कुछ चीजी ऐसे थीं जो ठीक नहीं हो सकती थीं। हमने एक दूसरे को मौका भी दिया, लेकिन बात नहीं बन पाई। मैंने ही अविनाश से ब्रेकअप किया था। हम दोनों 4 साल से साथ थे। जानकारी के लिए बता दें की पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव ने चार वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 17 जनवरी 2021 को उनकी शगुन की रस्म हुई। हालांकि, इसके बाद कपल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed