BIGG BOSS OTT 2: रैंकिंग पर भिड़ें पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, खोलकर रख दी बिग बॉस की सारी सच्चाई
BIGG BOSS OTT 2 Abhishek-Pooja Fight: बिग बॉस ओटीटी 2 में हर रोज नया हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अभिषेक और पूजा के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक सदस्य को हाथ तक जोड़ने पड़ गए। आइए जानते है कल रात ऐसा क्या हुआ।
BIGG BOSS OTT 2 Abhishek-pooja fight
ओटीटी शो बिग बॉस टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है।शो को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो कल रात घर में अभिषेक मल्हान( Abhishek Malhan) और पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। रात करीब एक बजे जब दोनों बैठकर बात कर रहे थे तो अभिषेक ने पूजा की रैंकिंग पर सवाल उठा दिया। फुकरा इंसान उर्फ़ अभिषेक ने कहा कि जब मैं बिग बॉस में आया तो जनता ने मुझे एक रैंकिंग पर रखा था, लेकिन जैसे मैंने स्टेज पर एंट्री की आप लोगों ने मुझे रैंकिंग 5 पर रख दिया और आपको ऊपर कर दिया। इस पर पूजा भट्ट जवाब देते हुए कहती है कि ये मैंने नहीं किया बल्कि मेरे साथ और लोग भी बैठे थे ये उनका फैसला था, उन्हें आपके अंदर वैसे गुण नहीं देखे होंगे इसलिए पीछे कर दिया।
कल रात दोनों के बीच काफ़ी तीखी नोक झोंक हुई जिसमें बात बिग बॉस करेन्सी तक पहुँच गई। पूजा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि मुझे बिग बॉस ने पहली रैंकिंग पर रखा आप उनसे सवाल करें। तुम्हारे पिग्गी बैंक के पैसों से मुझे कोई महल नहीं बनाना है। हाथ जोड़ते हुए पूजा ने बहस को ख़त्म किया।
इसके बाद से ही फैंस बिग बॉस पर भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं, ग़ौरतलब है की अभिषेक मल्हान को जनता ने नम्बर एक पर रखा था लेकिन बिग बॉस में आने के बाद उन्हें 5 रैंक पर रख दिया। इसके बाद से अभिषेक के फैंस भड़क गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited