BIGG BOSS OTT 2: रैंकिंग पर भिड़ें पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, खोलकर रख दी बिग बॉस की सारी सच्चाई

BIGG BOSS OTT 2 Abhishek-Pooja Fight: बिग बॉस ओटीटी 2 में हर रोज नया हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में अभिषेक और पूजा के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक सदस्य को हाथ तक जोड़ने पड़ गए। आइए जानते है कल रात ऐसा क्या हुआ।

BIGG BOSS OTT 2 Abhishek-pooja fight

BIGG BOSS OTT 2: सलमान खान ( Salman Khan) फेम शो बिग बॉस ( BIGG BOSS OTT 2) इन दिनों ओटीटी पर राज कर रहा है। शो में हर दिन दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो को शुरू हुए तीन हफ़्ते हो गए हैं। वहीं बीते एपिसोड में बिग बॉस के दो सदस्यों में जमकर हंगामा हुआ। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक सदस्य को हाथ तक जोड़ने पड़ गए। आइए जानते है कल रात ऐसा क्या हुआ।

संबंधित खबरें

ओटीटी शो बिग बॉस टीआरपी में छप्पर फाड़ कमाई कर रहा है।शो को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है। बीते एपिसोड की बात करें तो कल रात घर में अभिषेक मल्हान( Abhishek Malhan) और पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) के बीच तीखी नोक झोंक हो गई। रात करीब एक बजे जब दोनों बैठकर बात कर रहे थे तो अभिषेक ने पूजा की रैंकिंग पर सवाल उठा दिया। फुकरा इंसान उर्फ़ अभिषेक ने कहा कि जब मैं बिग बॉस में आया तो जनता ने मुझे एक रैंकिंग पर रखा था, लेकिन जैसे मैंने स्टेज पर एंट्री की आप लोगों ने मुझे रैंकिंग 5 पर रख दिया और आपको ऊपर कर दिया। इस पर पूजा भट्ट जवाब देते हुए कहती है कि ये मैंने नहीं किया बल्कि मेरे साथ और लोग भी बैठे थे ये उनका फैसला था, उन्हें आपके अंदर वैसे गुण नहीं देखे होंगे इसलिए पीछे कर दिया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed