Bigg Boss Ott 2: पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे में हुईं लड़ाई, क्या टूट जाएगी दोनों की दोस्ती?

Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस के घर में बेबिका ध्रुवे और पूजा भट्ट के बीच में गेम के पहले हफ्ते से अच्छी बॉन्डिंग हैं। दोनों ने शुरुआत से एक- दूसरे का सपोर्ट किया है। लेकिन अब दोनों की दोस्ती में दरार आ रही हैं। बेबिका और पूजा के बीच में दूरियां बढ़ रही हैं।

bigg boss ott 2

Pooja Bhatt and Bebika Dhurve (credit pic: instagram)

Bigg Boss Ott 2: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। घर में सभी कंटेस्टेंट्स की रणनीति गेम को लेकर बदल रही है। हर दिन कंटेस्टेंट्स का नया रंग देखने को मिलता है। घर में एक तरफ एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और आशिका भाटिया के बीच में अच्छी दोस्ती है। चारों अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आते हैं। वहीं, घर में गेम के पहले हफ्ते से पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुवे के बीच में अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों एक- दूसरे को सपोर्ट करते हैं। लेकिन अब दोनों के रिश्तों में खट्टास आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Anupama 29 July Spoiler: मालती देवी के काले अतीत से उठेगा पर्दा, पाखी को थप्पड़ मार इंसानियत की हद पार करेगा अधिक

मेकर्स ने हाल ही में प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में बेबिका और पूजा साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। बेबिका पूजा से कहती है कि सबके पास घर में लॉयल और ब्लाइड फ्रेंड्स है। पूजा कहती हैं कि मेरी नजर में ब्लाइंडनेस और लॉयेलिटी का कोई संबंध नहीं है। मेरे लिए कोई है ही नहीं।

पूजा और बेबिका में हुईं नोकझोंक

पूजा कहती हैं कि मैंने आपसे ब्लाइंडनेस और लॉयेलिटी मांगी। मैं घर में अकेली हूं। पूजा कहती हैं कि आप ही अकेली हो। मैं तो हूं नहीं। हम दोनों आपस में फेयर हैं मैम। पूजा कहती हैं कि आप दुनिया को नहीं बदल सकती हैं। इससे पहले भी दोनों के बीच टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान बहस हुई थी। बेबिका को लगता है कि पूजा उनके अलावा घर में हर किसी को सपोर्ट करती हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए आशिका भाटिया और मनीषा रानी नॉमिनेटेड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited