Bigg Boss Ott 2: पूजा भट्ट शो से हुईं बाहर! वजह जान फैंस को लगा झटका
Bigg Boss Ott 2: सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 सुर्खियों में है। शो के कंटेस्टेंट्स आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इस हफ्ते घर की कैप्टन पूजा भट्ट हैं। पूजा शो में स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पूजा घर से बाहर निकल गई है।
Pooja Bhatt (credit pic: instagram)
Bigg Boss Ott 2: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। शो में आए दिन कोई न कोई ड्रामा होता है। घर में बदलते दिन के साथ रिश्ते भी बदलते हुए नजर आते हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में फलक नाज घर से बाहर हो गई है। फलक के एलिमिनेशन से जिया शंकर और अविनाश सचदेव को हैरानी हुई। वो दोनों के घर में बहुत क्लोज थीं। इस हफ्ते घर की कैप्टन पूजा भट्ट है। वो गेम में स्ट्रांग कंटेस्टेंट हैं।
ये भी पढ़ें- GHKKPM Upcoming Twist: सवि की जिंदगी बर्बाद करेगा समरुद्ध, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, लाइव फीड में दिखाया गया है कि पूजा भट्ट घर से बाहर आ गई हैं। एक्ट्रेस अपने मेडिकल रिजन की वजह से शो से बाहर हुई है। डॉक्टर के मुताबिक उनके कुछ टेस्ट होने हैं जैसे ही टेस्ट हो जाएंगे। पूजा घर में वापस आएंगी।
घर से बाहर हुईं पूजा भट्ट
पूजा भट्ट के जाने से बेबिका को शॉक लगता है। बेबिका पूजा के सबसे ज्यादा क्लोज है। दोनों एक- दूसरे के लिए हमेशा स्टैंड लेते हैं। इस हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान ने जहां जिया शंकर की क्लास लगाई। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान ने मनीषा रानी को बताया कि वो गेम में कितनी गलत जा रही हैं। वो गेम नहीं लग रही है। जिया गेम में अपनी दोस्ती साबित करने के लिए अभिषेक मल्हान को उनकी कैप्टेंसी वापस दिलाती है। इसका मतलब है कि अभिषेक घर में दोबारा कैप्टन बन सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
6 साल से विदेश में काम कर रही ये हसीना करेगी महेश बाबू संग रोमांस, एसएस राजामौली को मिली हीरोइन
कैटरीना कैफ ने बर्थडे खत्म होने से पहले दी सलमान खान को बधाई, इंस्टाग्राम पर लिखा 'भगवान करे इस साल...'
आयुष्मान खुराना की 'प्रेम' के लिए सारा अली खान-तृप्ति डिमरी में लगी रेस, सूरज बड़जात्या लेंगे आखिरी फैसला
Bigg Boss 18: सलमान खान को 'अकड़' दिखाना कशिश कपूर पर पड़ा भारी, भाईजान ने एक शब्द कहकर निकाली हेकड़ी
जब Dilip Kumar को मनमोहन सिंह ने दी थी कुर्सी, सायरा बानो ने सुनाया खास किस्सा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited