Bigg Boss OTT 2 में पूजा भट्ट को मिली फोन चलाने की इजाजत? धड़ल्ले से वायरल हो रही है फोटो
Pooja Bhatt Seen With Cell Phone In Bigg Boss OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से पूजा भट्ट की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके और बेबिका धुर्वे के पास एक सेलफोन रखा नजर आया।
pooja bhatt, bigg boss ott 2
Pooja Bhatt Seen With Cell Phone In Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का धमाकेदार शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अभिषेक मल्हान को पहला फाइनलिस्ट चुन लिया गया है। वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं। इससे इतर हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से पूजा भट्ट की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसने लोगों को भी हैरान करके रख दिया है। इस फोटो में पूजा भट्ट के पास सेलफोन रखा नजर आया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान ने एल्विश यादव को बताया 'जीरो', दी ट्रॉफी जीतने की चुनौती
'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) से जुड़ी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की इस तस्वीर पर लोग खूब सवाल खड़ा कर रहे हैं। तस्वीर में नजर आया कि पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे एक साथ सोफे पर बैठकर बात कर रहे हैं और पूजा भट्ट के पास ही सेलफोन रखा हुआ है। बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में किसी को भी फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है। ऐसे में हर कोई इस बात से हैरान हुआ कि पूजा भट्ट के पास ये फोन आखिर कर क्या रहा है।
असल में क्या है पूजा भट्ट की तस्वीर का सच?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) की यह तस्वीर फोटोशॉप से एडिट की हुई है। क्योंकि लाइव में किसी भी दर्शक को पूजा भट्ट के पास यह फोन नजर नहीं आया था। हालांकि कुछ दर्शकों ने पूजा भट्ट की इस फोटो पर यकीन भी कर लिया था। क्योंकि उनका मानना है कि मेकर्स पहले ही पूजा भट्ट को काफी रियायतें बरत रहे हैं, ऐसे में उन्होंने अगर पूजा भट्ट को फोन इस्तेमाल करने की भी इजाजत दे दी हो तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
कब है 'बिग बॉस ओटीटी 2' फिनाले
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के धमाकेदार शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का फिनाले 13 अगस्त को होने वाला है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि अभिषेक मल्हान शो जीतेंगे। वहीं कुछ यूजर्स एल्विश यादव से उम्मीद लगाए बैठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
Amitabh Bachchan के जिगर के टुकड़े को रेखा ने लगाया गले, वीडियो देख लोग बोले- 'जया बच्चन को मिर्ची लगी..'
Suriya के साथ 20 सालों बाद फिर से ऑनस्क्रीन नजर आएंगी तृषा, मेकर्स ने फैन्स को दी खुशखबरी
जेल से बाहर निकलते ही अल्लू अर्जुन ने दिया बड़ा बयान, कहा-'मृत महिला के परिवार के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा”
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited