Bigg Boss OTT 2: फलक नाज और अविनाश सचदेव पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, पूजा भट्ट की ली तरफदारी

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई है। अविनाश सचदेव और फलक नाज पर भी सलमान भड़कते हुए दिखे हैं। सलमान ने अविनाश को यह कहते हुए कोने में बिठा दिया कि वह शो को सिर्फ अंदर से देखने आए हैं, खुद से कुछ करना ही नहीं चाहते हैं।

Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) और फलक नाज (Falaq Naaz) की जमकर क्लास लगाई है। इस पूरे हफ्ते में ही अविनाश और फलक के बिहेवियर पर सलमान खान ने सवाल खड़े करते नजर आए हैं। फलक नाज, अभिषेक के साथ लड़ाई के दौरान कई बार उनके परिवार को लेकर कमेंट करती नजर आई हैं। वह समय समय पर उनकी परवरिश को लेकर बात करती दिखीं। जो सलमान को बिलकुल पसंद नहीं आया। एक्टर ने वीकेंड का वार पर फलक को जमकर फटकार लगाई है। सलमान ने साफ कर दिया कि उन्हें बात बात में परिवार को बीच में लाने की जरुरत नहीं है, वह किसी के मां-बाप की परवरिश पर सवाल खड़े करने वाली कोई नहीं होतीं।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: आकांक्षा पुरी हुईं घर से बेघर, अभिषेक मलहान ने जिया शंकर को दिया टास्क में धोखा

इसी के साथ ही सलमान खान अविनाश को भी काफी खरी खोटी सुनाते हैं, अविनाश, पूजा को लेकर अपनी शिकायत एक चिट्ठी में लिखते हैं, वह उन्हें डॉमिनेटिंग बताते हैं। इसी के साथ वह यह भी लिखते हैं कि पूजा सिर्फ सॉरी सुनना चाहती हैं बल्कि बोलना नहीं चाहतीं। इसके लेकर सलमान उल्टा अविनाश को ही आईना दिखाने लगते हैं। सलमान का मानना है कि अविनाश इस शो को सिर्फ अंदर से देखने आए हैं। वह अपनी बातें मुंह पर नहीं बोलना चाहते, क्योंकि वह अपने रिश्ते अच्छे रखना चाहते हैं।

बता दें कि बिग बॉस के घर से बड़ी तेजी से कंटेस्टेंट बेघर हो रहे हैं। इस हफ्ते भी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को शो से बाहर कर दिया गया है। सलमान खान के शो से आकांक्षा पुरी का पत्ता कट गया है। आकांक्षा और जाद के बीच हुई 30 सेकंड की किस के बाद सलमान दोनों पर ही काफी भड़क गए थे और उन्हें काफी खरी-खोटी भी सुनाया। इसके साथ ही वीकेंड का वार में सलमान ने बेबिका ध्रुवे की भी जमकर क्लास लगाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited