Bigg Boss OTT 2 : साबुन वाले पानी की हरकत पर शिव ठाकरे ने लगाई जिया शंकर को फटकार, कहा 'ट्रॉफी बाद में इंसानियत'...

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस 16 रनर अप शिव ठाकरे ने एलविश यादव का पक्ष लेते हुए जिया शंकर को लताड़ लगाई है। शिव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की निंदा की है और खेल को खेल के तरीके से खेलने के लिए कहा है। आइए जानते हैं शिव ठाकरे ने क्या कहा

shiv thakre burst jiya shankar over elvish yadav soap water incident

shiv thakre burst jiya shankar over elvish yadav soap water incident

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2( Bigg Boss OTT 2) इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है। शो में फैंस को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिल रहा है तो वहीं बिग बॉस के घर में हर रोज कोई न कोई हंगामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में एल्विश यादव को साबुन का पानी पिलाने की बात पर बिग बॉस 16 रनर अप शिव ठाकरे ( Shiv Thakare) ने एलविश यादव ( Elvish Yadav) का पक्ष लेते हुए जिया शंकर ( Jiya Shankar) को लताड़ लगाई है। शिव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस घटना की निंदा की है और खेल को खेल के तरीके से खेलने के लिए कहा है। आइए जानते हैं शिव ठाकरे ने क्या कहा

दरअसल एक टास्क के दौरान जिया शंकर ने एल्विश यादव को साबुन का पानी पिला दिया था। यह बात न जानते हुए एल्विश वो पानी पी गए थे इसके बाद सभी ने जिया शंकर की कड़ी निंदा की थी साथ ही वीकेंड के वार में सलमान खान ने भी जिया को खूब डांट लगाई थी। अब इसी बात पर बिग बॉस 16 के सदस्य रह चुके शिव ठाकरे ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि "आप गेम कितना भी खेलें... आपको ट्रॉफी जरूरी होती है लेकिन इतना मत खेलो कि आप इंसानियत भूल जाओ। मुझे पूरी चीज पता नहीं है लेकिन पानी, खाना ये ऐसी चीज है ना कि हम एक बार अपनी ट्रॉफी छोड़ देंगे पर वो पानी के वक्त और खाने के वक्त... ये गेम के बीच में नहीं आना चाहिए। तो जिसने किया गलत किया" शिव ने आगे कहा की " ट्रॉफी के पैसे सब बाद में पहली चीज होती है इंसानियत। मुझे लगता है वही सिखाया जाता है अपने को बिग बॉस में जाकर वो नहीं भूलना चाहिए।"

शिव ठाकरे के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 16 में शिव को फैंस का खूब प्यार मिला था , वह इस सीजन के रनर अप रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited