Bigg Boss Ott 2: डैनी पंडित ने एल्विश को बुलाया Hypocrite, बोले- आपने कहा था कभी बिग बॉस नहीं करूंगा फिर...

Biggboss Ott 2: घर में यूट्यूबर एल्विश यादव ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। यूट्यूबर ने अपने रोस्ट शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और सलमान खान का मजाक उड़ाया था। अब इस शो में एंट्री लेने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। घर में डैनी पंडित ने आते ही एल्विश को हिपोक्रेट बुलाया।

Danny Pandit and Elvish Yadav (credit pic: instagram)

Biggboss Ott 2: सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 में हर दिन कंटेस्टेंट्स का नया रंग देखने को मिलता है। मेकर्स शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए आए दिन टास्क लेकर आते हैं। घर में आशिका भाटिया और एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एंट्री ली है। बिग बॉस के घर में कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की एंट्री हुई थी। घरवालों को उन्हें इग्नोर करने का टास्क दिया गया था। घरवालो ने इस टास्क को बहुत अच्छे तरीके से किया।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: बेबिका ने मनीषा के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, बोलीं- 'मर्दों को देखके फिसल जाती हैं'

संबंधित खबरें

घर में यूट्यूबर डैनी पंडित ने आते ही एल्विश यादव को रोस्ट करना शुरू कर दिया। डैनी ने एल्विश से कहा कि आप तो सबसे बड़े हिपोक्रेट हो। आपने कहा था कि बिग बॉस के घर में कभी नहीं जाएंगे। अपने चैनल पर शो के कंटेस्टेंट्स को जमकर रोस्ट किया था। अब आप यहां कैसे आ गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed