Bigg Boss OTT 2: जैद हदीद ने शर्ट उतारकर धोए बर्तन, लोगों ने कहा- 'ये तो सबको पटा ले जाएगा'
Bigg Boss OTT 2 Jad Hadid : कल रात शो के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद( Jad Hadid) ने अपनी शर्ट उतारकर बर्तन साफ किए ऐसा करते देख घर की सभी लड़कियाँ उनपर फिदा हो गई, तो वहीं फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी की ये तो सबको पटा ले जाएगा।
Bigg Boss OTT 2 Jad Hadid
दरअसल हुआ यह था कि जैद ने बर्तन साफ करने के लिए अप्रेन पहना तभी पलक ने कहा कि जैद तुम ऐसे बहुत 'स्मार्ट' लग रहे हो, लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो उनके लिए खाना बनाए और बर्तन साफ करें। तभी जैद ने शर्ट उतारकर अप्रेन पहना और बर्तन साफ करने लगे ये देख सभी घरवाले हैरान हो गए।
शो के हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद अपनी पर्सनालिटी से सबके बीच छाए हुए हैं। शो की शुरुआत से ही सभी लड़कियाँ उन पर फ़िदा हैं । शो में एक्टर कभी आकांशा के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं तो कभी वह मनीषा रानी पर लट्टू हो रहे हैं। ये सब देखकर बिग बॉस के फैंस उन्हें कहने लगे हैं कि ये घर की सभी लड़कियों को पटाकर ले जाएगा। आपको बता दें कि जैद हदीद लेबनान के सबसे चर्चित मॉडल में से एक हैं। एक्टर तलाकशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited