Bigg Boss OTT 2: जैद हदीद ने शर्ट उतारकर धोए बर्तन, लोगों ने कहा- 'ये तो सबको पटा ले जाएगा'

Bigg Boss OTT 2 Jad Hadid : कल रात शो के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद( Jad Hadid) ने अपनी शर्ट उतारकर बर्तन साफ किए ऐसा करते देख घर की सभी लड़कियाँ उनपर फिदा हो गई, तो वहीं फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी की ये तो सबको पटा ले जाएगा।

Bigg Boss OTT 2 Jad Hadid

Bigg Boss OTT 2 Jad Hadid : सलमान खान( Salman Khan) का शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीज़न दर्शकों के बीच छाया हुआ है। शो में फैंस को रोज़ नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और जमकर हंगामा हो रहा है।बिग बॉस को शुरू हुए अभी 5 ही दिन हुए है कि हर रोज़ नए खुलासे फैंस को हैरान कर रहे हैं। शो में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिल रहा है। वहीं कल रात शो के 5 एपिसोड ( Bigg Boss OTT 2) में जमकर हंगामा हुआ तो कही पर फैंस को नया ड्रामा देखने को मिला।कल रात शो के सबसे हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद( Jad Hadid) ने अपनी शर्ट उतारकर बर्तन साफ किए ऐसा करते देख घर की सभी लड़कियाँ उनपर फिदा हो गई, तो वहीं फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी की ये तो सबको पटा ले जाएगा।

दरअसल हुआ यह था कि जैद ने बर्तन साफ करने के लिए अप्रेन पहना तभी पलक ने कहा कि जैद तुम ऐसे बहुत 'स्मार्ट' लग रहे हो, लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो उनके लिए खाना बनाए और बर्तन साफ करें। तभी जैद ने शर्ट उतारकर अप्रेन पहना और बर्तन साफ करने लगे ये देख सभी घरवाले हैरान हो गए।

शो के हैंडसम कंटेस्टेंट जैद हदीद अपनी पर्सनालिटी से सबके बीच छाए हुए हैं। शो की शुरुआत से ही सभी लड़कियाँ उन पर फ़िदा हैं । शो में एक्टर कभी आकांशा के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं तो कभी वह मनीषा रानी पर लट्टू हो रहे हैं। ये सब देखकर बिग बॉस के फैंस उन्हें कहने लगे हैं कि ये घर की सभी लड़कियों को पटाकर ले जाएगा। आपको बता दें कि जैद हदीद लेबनान के सबसे चर्चित मॉडल में से एक हैं। एक्टर तलाकशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं।

End Of Feed