Bigg Boss OTT 2 : जैद हदीद हुए फिनाले से बाहर, डबल एविक्शन में कटेगा इस सदस्य का भी पत्ता !!!!

Bigg Boss OTT 2 : आज रात बिग बॉस में डबल एविक्शन होगा जिसमें घर से दो सदस्यों को बाहर कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आज रात पहला एविक्शन जैद हदीद का होगा।

Jad Hadid Eliminate

Jad Hadid Eliminate

Bigg Boss OTT 2 : सलमान खान ( Salman khan) शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों फैंस के बीच छाया हुआ है। शो का फिनाले जैसे जैसे करीब आ रहा है फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है। शो को खत्म होने में अभी एक हफ्ता बचा है कि हर कोई फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। आज रात वीकेंड के वार में सलमान खान निर्णय लेने वाले हैं कि शो में आगे कौन जाएगा। इसी के चलते आज रात बिग बॉस में डबल एविक्शन होगा जिसमें घर से दो सदस्यों को बाहर कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आज रात पहला एविक्शन जैद हदीद ( Jad Hadid) का होगा।

बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते घर के चार सदस्य मनीषा रानी ( Manisha Rani) , जिया शंकर ( Jiya Shankar) , जैद हदीद ( Jad Hadid) और अविनाश सचदेव( Avinash Sachdev) पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। यह शो का आखिरी एलिमिनेशन होगा और इस बार डबल इविक्शन होगा जिसमें घर से दो लोग बाहर जाएंगें। जिसके बाद बचे हुए कंटेस्टेंट को सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बार जैद हदीद को सबसे कम वोट मिले हैं जिसकी वजह से वह शो से बाहर होंगे। इसी के साथ अविनाश सचदेव को दूसरे नम्बर पर बहुत काम वोट मिले हैं वो भी आज रात शो से बाहर हो सकते हैं।

आपको बता दें कि अभिषेक मल्हान को पहले ही टिकट टू फिनाले मिल गया है। उनके साथ पूजा भट्ट, एल्विश यादव, बेबिका ध्रुवे भी फाइनल में जाने के लिए तैयार हैं।आज शो में सलमान खान के साथ महिरा शर्मा, रफ़्तार एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 फाइनल 14 अगस्त सोमवार को होगा ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited