बिग बॉस के इस विनर ने मारी 'Khatron Ke Khiladi 15' को लात, नहीं रखेंगे रोहित शेट्टी के शो में पैर

Bigg Boss Winner Rejects Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 15 जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में क्या आपको पता है बिग बॉस के विनर ने रोहित शेट्टी के शो को ठुकरा दिया है। आखिर क्यूँ और कौन है वो विनर जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15

Bigg Boss Winner Rejects Khatron Ke Khiladi 15: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स सीजन 15 के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। शो के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर ढूँढने के लिए मेकर्स की तलाश जारी है। अब तक कई टीवी स्टार्स और बॉलीवुड कलाकारों को मेकर्स शो का हिस्सा बनना के लोए न्योता भेज चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि 'बिग बॉस' के इस विनर ने शो में पैर रखने से मना कर दिया है लेकिन क्यूँ जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' (Khatron Ke Khiladi) के मेकर्स ने इस बार ऑफर 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को भेजा था। इस समय एल्विश यादव कलर्स टीवी के ही शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रहे हैं। इन दिनों एल्विश अपनी कुकिंग स्किल्स से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में 'फिल्मीबीट ' को इंटरव्यू देते हुए एल्विश से पूछा गया कि क्या वो रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बनना चाहेंगे? जिसका जवाब देते हुए यूट्यूबर ने ना कर दिया। एल्विश ने कहा कि 'खतरों के खिलाड़ी' में खतरा है और हम इनसे दूर रहते हैं।

ऐसे में एल्विश के जवाब से साफ हो गया है कि वो कभी भी रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो में कदम नहीं रखेंगे। बता दें कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर 'ऑरी' शो के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बन गए हैं। इसी के साथ मेकर्स ने अब तक अविनाश मिश्रा, भाविका शर्मा, गुल्की जोशी, ईशा सिंह समेत कई टीवी स्टार्स को शो ऑफर किया। रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग मई में शुरू होगी और टीवी पर जून में टेलिकास्ट किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited