Bigg Boss OTT 2 : एल्विश ने हिला दिया सारे देश का सिस्टम, इनके सपोर्ट से बने बिग बॉस के विनर

Bigg Boss OTT 2 Winner : एल्विश को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला और लोगों ने उन्हें जी तोड़ वोट किया लेकिन क्या आप जानते हैं जनता के सपोर्ट के साथ-साथ उन्हें जिताने में एक इंसान का सबसे ज़्यादा हाथ है। उसके कारण ही आज एल्विश यादव इतिहास में अपनी जीत दर्ज कर पाए हैं

This Man Supoort Elvish Yadav to make him Winner

This Man Supoort Elvish Yadav to make him Winner

Bigg Boss OTT 2 Winner : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ( Elvish Yadav) बन गए हैं। उन्होंने बिग बॉस के 16 साल के इतिहास को बदल दिया है और एक वाइल्ड कार्ड विनर बन गए हैं। बीती रात हुए फिनाले में एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान( Abhishek Malhan) को पछाड़कर बिग बॉस की ट्रॉफी और 25 लाख अपने नाम कर लिए। एल्विश को जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला और लोगों ने उन्हें जी तोड़ वोट किया जिसके बलबूते पर वह जीत पाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जनता के सपोर्ट के साथ-साथ उन्हें जिताने में एक इंसान का सबसे ज़्यादा हाथ है। उसके कारण ही आज एल्विश यादव इतिहास में अपनी जीत दर्ज कर पाए हैं।

एल्विश यादव को ट्रॉफी तक पहुँचाने में कोई और नहीं बल्कि उनके बचपन के दोस्त लव कटारिया( Lovekesh Kataria) का सबसे बड़ा हाथ है। दरअसल उसने ही जनता से ज़्यादा से ज़्यादा वोट की अपील की और एल्विश को विनर बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया । उन्होंने एल्विश को वोट करने के लिए जगह-जगह इवेंट कराए और लोगों को एक किया। बता दें कि लव कटारिया बचपन से ही एल्विश के साथ हैं ये दोनों साथ में विडियो बनाते है और एक दूसरे को जी जान से ज्यादा चाहते हैं। एल्विश लव को अपने भाई से भी बढ़कर मानता है यही कारण है की वह बाहर रहते हुए एल्विश की आर्मी को सम्भाल रहा था। बिग बॉस विनर बनने के बाद एल्विश ने बाहर निकलते ही उनके हाथ में अपनी चमचमाती ट्रोफी रखी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited