Bigg Boss OTT 2: एल्विश यादव से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, यूट्यूब स्टार की रातों की उड़ी नींद

Elvish Yadav Extortion of 1 Crore: एक अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन पर एल्विश यादव से पैसो की डिमांड की है, जिसके बाद से उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है. स्टार ने इस मामले की तुरंत कार्यवाही के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.

elvish yadav Extortion 1 crore

Elvish Yadav Extortion of 1 Crore: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे एल्विश यादव( Elvish Yadav) इन दिनों बड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं. फैंस के फेवरेट एल्विश यादव से किसी ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. एक अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन पर एल्विश यादव से पैसो की डिमांड की है, जिसके बाद से उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है. स्टार ने इस मामले की तुरंत कार्यवाही के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है.

संबंधित खबरें

बिग बॉस ओटीटी 2 से सभी के दिल पर छाने वाले एल्विश यादव को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात उनके पास वजीराबाद के आस-पास से धमकी भरा फ़ोन आया जिसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने यूट्यूब स्टार से एक करोड़ पैसों की मांग की. इस धमकी भरे फ़ोन की शिकायत एक्टर ने गुरुग्राम सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में की है. इसके बाद पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है. एल्विश यादव यूट्यूब के फेमस कलाकार हैं वह अपनी फनी वीडियो से फैंस के बीच छाए रहते हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव फैंस के बीच छाए रहते हैं. हाल ही में उनके म्यूजिक वीडियो जनता के बीच पॉपुलर हैं.

संबंधित खबरें

बता दें कई एल्विश यादव अरबों की सम्पति के मालिक हैं, उन्होंने हाल ही में दुबई में एक आलिशान मकान ख़रीदा है. इसी के साथ उनके पास सबसे महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है. वह यूट्यूब व्लॉग और स्पोंसरशिप से खूब पैसा कमाते हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed