Bigg Boss OTT 3 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनीं ये हसीना, घर में कैद होकर दिखाएंगी अपना गेम

Bigg Boss OTT 3 Confirmed Contestant: बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। सभी को कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ईटाइम्स को मिली नवीनतम जानकारी जोके अनुसार बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए पहला कंटेस्टेंट फाइनल हो गया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Bigg Boss OTT 3 Confirmed Contestant

Bigg Boss OTT 3 Confirmed Contestant: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अभी कुछ दिनों पहले मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर दर्शकों को उनके नए होस्ट से रूबरू भी कराया था। बता दें कि हमेशा की तरह बिग बॉस को होस्ट करते आए सलमान खान इस बार हमे कटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर नहीं आएंगे। इस बार अनिल कपूर झक्कस अंदाज में बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करते नजर आएंगे। अब होस्ट और शो की तारीख के समाने आने के बाद सभी कंटेस्टेंट पर नजर बनाए हुए हैं। सभी को कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ईटाइम्स को मिली नवीनतम जानकारी जोके अनुसार बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए पहला कंटेस्टेंट फाइनल हो गया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

शो से जुड़े सूत्रों ने हमें बताया कि रियलिटी शो के करीब आने के साथ ही मेकर्स कंटेस्टेंट्स को फाइनल कर रहे हैं। इस सीजन की एक पहली कंफर्म कंटेस्टेंट सना सुल्तान हैं। उन्हें शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और वह 21 जून को शो में एंट्री करेंगी। बता दें कि सना सुल्तान एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से अपने सुपरहिट म्यूजिक वीडियो के लिए जानी जाती हैं, जिसमें शैरी मान का "दिलवाले", काका का "गुस्ताखी", बी प्राक का "रूहेदारियां" और जैज़ी बी और मिलिंद गाबा का "कपल" शामिल हैं।

इस बार हमने देख बिग बॉस ओटीटी 3 को अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी के होस्ट होने पर टिप्पणी करते हुए, अनिल कपूर ने कहा, "बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं। हम दोनों दिल से जवान हैं। मैंने हमेशा अपने सभी प्रोजेक्ट्स को ईमानदारी और कड़ी मेहनत के प्रति प्रतिबद्धता के साथ किया है और मैं उसी ऊर्जा (10 गुना!) को बिग बॉस में लाने जा रहा हूं!

End Of Feed