Bigg Boss OTT 3 से कटा पॉलोमी दास का पत्ता, इस कंटेस्टेंट ने मौका देख समेटा एक्ट्रेस का बोरिया-बिस्तर
Bigg Boss OTT 3 Poulomi Das Evicted During Mid Week Eviction: 'बिग बॉस ओटीटी 3' से पायल मलिक और नीरज गोयट के बाद एक और कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है। बताया जा रहा है कि पॉलोमी दास को शो से बाह कर दिया गया है। उन्हें मिडवीक एविक्शन के तहत निकाला गया है।
'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर हुईं पॉलोमी दास
Bigg Boss OTT 3 Poulomi Das Evicted During Mid Week Eviction: जियो सिनेमा के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो को शुरू हुए आज 13वां दिन है। सभी कंटेस्टेंट्स गेम में एक-दूजे को पछाड़कर आगे निकलने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं अभी तक 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से पायल मलिक और नीरज गोयट बाहर भी हो चुके हैं। दुख की बात तो यह है कि अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है। दरअसल, मिड वीक एविक्शन के तहत एक और कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : अनिल कपूर के शो में ये हसीना लेगी वाइल्ड कार्ड एंटी, सभी सदस्यों को देगी कड़ी टक्कर
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) से मिड वीक एविक्शन के तहत बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि पॉलोमी दास हैं। बता दें कि इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। वहीं बिग बॉस ने अचानक ही एलिमिनेशन का ऐलान किया और बताया कि 4 कंटेस्टेंट्स सेफ हैं। लेकिन एक्ट्रेस पॉलोमी दास और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी डेंजर जोन में थीं। ऐसे में बिग बॉस ने बाहरवाले यानी कि लवकेश कटारिया से किसी एक शख्स को बेघर करने के लिए कहा।
'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में लवकेश कटारिया ने मुनीषा खटवानी को सुरक्षित करते हुए पॉलोमी दास को बेघर करने का फैसला किया। लवकेश कटारिया के फैसले के कारण पॉलोमी दास को 12वें दिन ही शो से बाहर होना पड़ा। बता दें कि एक्ट्रेस ने शो में अपना बेहद बेबाक रूप दिखाया था। शो से उनके जल्दी बाहर होने पर उनके फैंस को भी झटका लगा है। बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' में जल्द ही वाइल्ड कार्ट एंट्री भी होने वाली है। इसके लिए भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर का नाम सामने आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited