Shivani Kumari ने टास्क के दौरान एक इस कंटेस्टेंट को धक्का देकर किया घायल, क्या हो जाएंगी घर से बेघर?

Bigg Boss OTT 3: बीते कुछ दिनों में हमने देखा की शिवानी कुमारी और पोलोमी दास की आपस में बिल्कुल भी नहीं बन रही है। दोनों के बीच बहस भी हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि बीते एपिसोड में टास्क के दौरान शिवानी ने पोलोमी दास को धक्का दे दिया। आइए देखते हैं।

Shivani Pushed Poulomi Das

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज हो चुका है। बता दें कि शो का प्रीमियर 21 जून को जियो सिनेमा पर हुआ और मेकर्स अपने नए कॉन्सेप्ट से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट लगातार खाने के राशन, नॉमिनेशन और बहुत कुछ को लेकर लड़ते-झगड़ते नजर आ रहे हैं। जहां घर में कहीं दोस्ती हो रही है तो वहीं कुछ लोग आपस में दुश्मन बनटे जा रहे हैं। अब बीते कुछ दिनों में हमने देखा की शिवानी कुमारी और पोलोमी दास की आपस में बिल्कुल भी नहीं बन रही है। दोनों के बीच बहस भी हो चुकी है। अब खबर आ रही है कि बीते एपिसोड में टास्क के दौरान शिवानी ने पोलोमी दास को धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गईं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

खबरी के ट्वीट के अनुसार, शिवानी ने गलती से टास्क के दौरान एक कन्टेस्टन्ट को धक्का दे दिया, जो बुरी तरह गिर गया और घायल हो गया। खैर, यह जादू के कुएं के टास्क के दौरान शुरू हुआ और एक्टिविटी एरिया में सबसे पहले घुसने के लिए शिवानी ने पोलोमी दास को धक्का दे दिया। जिसके बाद ही पोलोमी दास जमीन पर गिर गई और उन्हें चोट लग गई। अब देखना यह है कि क्या बिग बॉस शिवानी को फटकार लगाएंगे और उन्हें अनिल कपूर के रियलिटी शो से बाहर निकालेंगे?

इस बीच बता दें कि नीरज गोयत बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बाहर होने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं। अभी बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित उर्फ दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल, साई केतन राव, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, शोभा डे, मुनीषा खटवानी, कृतिका मलिक, रैपर नेज़ी, सना सुल्ताना खान और पौलमी दास भी शामिल हैं।

End Of Feed