BB OTT 3 से निकलने के बाद बदले Sai Ketan Rao के सुर, कहा "शिवांगी मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है..."

Sai Ketan Rao on his affair with Shivangi Khedkar: बिग बॉस ओटीटी 3 के के दौरान एक बार वीकेंड के वार पर देखा गया था कि अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर आई थी। हालांकि अब टेली टॉक से बात करते हुए साईं ने शिवांगी को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Sai Ketan Rao on his affair with Shivangi Khedkar

Sai Ketan Rao on his affair with Shivangi Khedkar: बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो गया है। अनिल कपूर के शो को अपना इस सीजन का विजेता मिल गया है। बता दें कि टॉप 2 में आने के बाद सना मकबूल ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की है वहीं नैजी पहले रनर अप बन के निकले थे। बता दें कि बिग बॉस के चौथे रनर अप रहे साईं केतन राव की भी निजी ज़िंदगी सबके सामने आ गई थी। शो के दौरान एक बार वीकेंड के वार पर देखा गया था कि अभिनेता की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर आई थी। हालांकि अब टेली टॉक से बात करते हुए साईं ने शिवांगी को अपनी गर्लफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

बिग बॉस के दौरान साईं केतन राव ने स्वीकार किया था कि वह शिवांगी खेडकर से प्यार करते हैं। हालांकि अब इमली अभिनेता ने अपना बयान बदल दिया है, और कहा है कि शिवांगी केवल उनकी अच्छी दोस्त है। टेली टॉक के साथ बातचीत में जब साईं से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा "देखिए उस दिन वीकेंड के वर पर अनिल सर ने भी पूछा था, मैं बता दूँ की मैं भी शादी करना चाहता हूँ। और जब मेरी शादी होगी, जिससे भी होगी मैं आपको बता दूंगा। मैं शिवांगी को भी आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूँ।

साईं के आगे बात करते हुए कहा कि "शिवांगी मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। हम 4 साल से एक दूसरे को जानते हैं। हमेशा से एक-दूसरे को सपोर्ट करते आए हैं। इसलिए लोगों को भी लगता है कि हम एक दूसरे के काफी क्लोज हैं। लेकिन जब सही वक्त आएगा तब मैं बता दूंगा "मैं कब और किस्से शादी करने वाल हूँ।"

End Of Feed