Bigg Boss OTT 2: Aaliya Siddiqui के एविक्शन से भड़की जनता, बिग बॉस को बताया पूजा भट्ट का चमचा!

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 11: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दूसरे ही हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं। अब आलिया सिद्दीकी को भी मिड वीक एविक्शन के दौरान घर से बेघर कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस के के मेकर्स का बायस्ड बता रहे हैं।

Bigg Boss OTT 2 Aaliya siddiqui eviction

Bigg Boss OTT Season 2 Full Episode 11: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui Eviction) एविक्ट हो गई हैं। दूसरे ही हफ्ते में तीन कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गए हैं। पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी और पलक पुरसवानी को शो से बाहर कर दिया है। आलिया सिद्दीकी को भी मिड वीक एविक्शन के दौरान घर से बेघर कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस के के मेकर्स का बायस्ड बता रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी नॉमिनेट थे, जिसके बाद बिग बॉस ने एक मिड वीक एविक्शन का प्लान बनाया और कम वोटों के आधार पर आलिया को शो से बाहर कर दिया गया है। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पूजा भट्ट से जो कोई भी कंटेस्टेंट भिड़ता है, बिग बॉस उसे घर से बेघर कर देते हैं। आलिया के एविक्शन से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।

यूजर्स बोले- 'अब जिया शंकर की बारी है'

End Of Feed