Bigg Boss 18: रजत दलाल ने नेशनल टेलीविजन पर दी Vivian Dsena को धमकी, कहा 'तु बहुत कुछ खो देगा....'
Bigg Boss Rajat Dalal Threatened Vivian Dsena: बिग बॉस 18 के घर से मेक्स ने नया प्रोमो साझा किया है। जिसमें रजत दलाल टीवी अभिनेता विवियन डीसेना को धमकी देते नजर आ रहे हैं। रजत दलाल (Rajat Dalal) ने नेशनल टेलीविजन पर विवियन डीसेना को ये बात कही है। आइए देखते हैं।
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Threatened Vivian Dsena
Bigg Boss 18 Rajat Dalal Threatened Vivian Dsena: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 18 ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। हर गुजरते दिन के साथ शो और भी मनोरंजक होता जा रहा है। घर में कैद कन्टेस्टन्ट भी अपने शातिर दिमाग से ट्रॉफी पाने की रेस में तेजी से दौड़ रहे हैं। इन सबके बीच घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज बिग बॉस 18 का नया प्रोमो आया है जिसमें रजत दलाल (Rajat Dalal) ने नेशनल टेलीविजन पर टीवी अभिनेता विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को धमकी दी है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बिग बॉस 18 के मेकर्स ने आज शो से ताजा प्रोमो शेयर किया है जिसमें रजत दलाल ((Rajat Dalal) टीवी अभिनेता विवियन डीसेना ( (Vivian Dsena) को सरेआम धमकी देते दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो कुछ ऐसे शुरू होता है जिसमें विवियन अपने मुंह पर रुमाल डाल होते हैं और तभी बिग बॉस कुकडू कू का अलार्म बजा देते हैं। इस पर तभी सीना छुआदा करके राजत दलाल आते हैं और विवियन को धमकी देने लगते हैं। रजत दलाल टीवी अभिनेता विवियन को नेशनल टेलीविजन पर धमकी देते हुए बोलते हैं कि 'तुझे मेरा लहजा पसंद नहीं है लेकिन मेरा यही है जो है। तु रह प्यार से वरना अगर तेरे में इतनी गर्मी है न तो तु इतनी गर्मी झेल नहीं पाएगा।
रजत दलाल ने आगे धमकी देते हुए विवियन को कहा 'मैं किसी दिन बाहर जाऊंगा न और तु यहीं रह जाएगा। यहाँ तु सोच के रहेगा की बाहर कुछ हो गया है और तु बहुत कुछ खो देगा।' खैर रजत के इस बर्ताव पर सलमान कैसे रिएक्ट करेंगे ये वीकेंड के वार पर देखना दिलचस्प होगया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Bigg Boss 18: सारा अरफीन के 'नाटक' में घुन की तरह पिसे करण वीर मेहरा, फिनाले से पहले घर से निकलने की आई नौबत
बेबी जॉन एक्ट्रेस Keerthy Suresh ने शादी के बाद पहली बार मनाया Christmas, पति नहीं इस खास शख्स संग शेयर की तस्वीरें
Nehhaa Malik ने दिलकश अंदाज में सेलिब्रेट किया क्रिसमस, फोटोज से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
Exclusive: 'अनुपमा' फेम अलीशा परवीन ने खोली राजन शाही के खोखलेपन की पोल, इंटरव्यू में निकाली मेकर्स पर भड़ास
सपना चौधरी ने क्रिसमस पर की जमकर ऐश, वीडियो में हरियाणा की जान का दिखा नया लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited