Bigg Boss 16: बिग बॉस में पहली बार इमोशनल हुए अब्दू रोजिक, कहा- 'मुझे कचरा कहकर किया जाता था ट्रोल'

Bigg Boss Season 16 Abdu Rozik: बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक का पहली बार सीरियस साइड दर्शकों को देखने को मिला। एमसी स्टैन को समझाते हुए अब्दू ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता था। अब्दू रोजिक ने बताया क्यों हैं उन्हें बिग बॉस घर से प्यार।

Abdu Rozik MC Stan

मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक को इस हफ्ते मिली सबसे ज्यादा फुटेज
  • अब्दू रोजिक ने बताया सोशल मीडिया पर किया जाता था ट्रोल।
  • अब्दू रोजिक के मुताबिक उन्हें इंस्टाग्राम पर कहा जाता था कचरा।

Bigg Boss 16 Abdu Rozik: बिग बॉस सीजन 16 में अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) अपनी क्यूटनेस से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। वहीं, पहली बार बिग बॉस कंटेस्टेंट का इमोशनल साइड देखने को भी मिला। बिग बॉस 16 के पांचवें दिन अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के बीच बातचीत हो रही थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता था। इसके अलावा अब्दू ने शालीन भनोट को भी बताया कि उनके घर में सभी हाइट में लंबे हैं। वह ही घर में सबसे छोटे हैं।

संबंधित खबरें

गार्डन एरिया में एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक बैठे थे। इस दौरान एमसी स्टैन (MC Stan) ने कहा कि वह जब से बिग बॉस के घर में आए हैं, काफी उदास महसूस कर रहे हैं। वह अपने घर वापस जाना चाहते हैं। अब्दू ने एमसी स्टैन को समझाते हुए कहा कि जिंदगी आसान नहीं होती है। ऐसे में जब लोग कुछ कहते हैं तो उसे दिल से नहीं लिया करते हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट ने कहा, 'इंस्टाग्राम पर कई लोग मेरे बारे में बहुत बुरा लिखते हैं। तुम कचरा हो। बहुत बुरा लेकिन, इससे मैं और ज्यादा मजबूत हो जाता हूं। जिंदगी में हमेशा खुशी नहीं होती है। कभी बुरा वक्त भी आता है।'

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed