Bigg Boss 16 का हिस्सा बनना चाहती थीं बॉबी डार्लिंग, लाख कोशिशों के बावजूद जानिए क्यों नहीं बनी बात
Bigg Boss Season 16 Bobby Darling: मॉडल और एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हैं। वह इस रिएलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए पिछले काफी वक्त से कोशिश कर रही हैं। हालांकि, हर बार वह असफल हो रही हैं। जानिए बिग बॉस में एंट्री न मिलने पर क्या कहा बॉबी डार्लिंग ने।
- एक अक्टूबर से शुरू हो रहा है बिग बॉस सीजन 16
- बॉबी डार्लिंग बनना चाहती हैं बिग बॉस 16 का हिस्सा।
- बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं बॉबी।
Bigg Boss Season 16 Bobby Darling: बिग बॉस सीजन 16 एक अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। सलमान खा न ने शो की लॉन्चिंग के दौरान बताया कि अब्दू रोजिक इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली सीजन की कंटेस्टेंट बॉबी डार्लिंग भी इस शो में शामिल होने के लिए काफी लंबे वक्त से कोशिश कर रही हैं। बॉबी सीजन 16 का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन, इस बार भी वह निराश होकर वापस लौटी।
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) ने बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season) में हिस्सा लेने के लिए मेकर्स को अप्रोच किया , लेकिन बात नहीं बन पाई। बॉबी डार्लिंग ने कहा, 'नहीं हुआ मेरा बिग बॉस के लिए।' बॉबी शो की बड़ी फैन हैं। वह शो का हर एक एपिसोड देखती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी कोशिश बार-बार क्यों असफल हो रही हैं। बॉबी डार्लिंग ने साल 2006 में पहले सीजन में हिस्सा लिया था। 14 दिन बाद वह घर से बेघर हो गई थीं।
लाइमलाइट से हैं दूर
बॉबी डार्लिंग पिछले कई वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं। आखिरी बार वह साल 2014 में आई फिल्म हंसी तो फंसी में नजर आई थीं। इसी साल वह टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में भी नजर आई थीं। ई टाइम्स से बातचीत में बॉबी ने बताया है कि वह इन दिनों दिल्ली में अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हैं। एक्ट्रेस ने इस बातचीत में बताया था कि पिछले काफी वक्त से काम नहीं है। बकौल बॉबी डार्लिंग, 'ये बात सच है कि एक वक्त मेरे पास काफी ज्यादा काम था। हालांकि, मुझे कॉमिक रोल मिल रहे थे। मैंने खुद पर हंसने का पूरा मौका दिया। मैं वैसे रोल अभी नहीं निभाना चाहती हूं।'
बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा है। सर्जरी के जरिए वह ट्रांसवुमन बन गईं। साल 1999 में ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की फिल्म ताल से उन्होंने डेब्यू किया था। साल 2016 में उन्होंने भोपाल के बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से शादी की थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने पति से तलाक ले लिया था। उन्होंने अपने पति पर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा समेत कई आरोप भी लगाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited