Bigg Boss 16: टीना दत्ता से शालीन भनोट ने बोला था झूठ? एक्स वाइफ दलजीत कौर ने बताई रिश्ते की सच्चाई

Daljeet Kaur on Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 में शालीन भनोट ने कहा था कि वह और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर बेस्ट फ्रेंड्स हैं। अब दलजीत ने बताया कि वह अपने बेटे के कारण महीने में एक या दो बार मिलते हैं। इसके अलावा शालीन के बयान से दलजीत नाराज हैं। जानिए क्या कहा दलजीत कौर ने।

मुख्य बातें
  • दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर साधा था निशाना
  • दलजीत ने बताया तलाक के बाद कैसे हैं शालीन से रिश्ते
  • बिग बॉस के अंदर शालीन के बयान से नाराज हैं दलजीत कौर।

Bigg Boss 16 Shalin Bhanot and Daljeet Kaur: बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने टीना दत्ता (Tina Dutta) से अपनी फीलिंग्स शेयर की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर बेस्टफ्रेंड्स हैं। हालांकि, ये बात दलजीत कौर को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा था कि वह दोनों बेस्टफ्रेंड नहीं हैं। अब एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने कहा है कि शालीन भनोट को शो में हमारे रिश्ते का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में दलजीत कौर (Daljeet Kaur) ने कहा, 'मुझे इस बात का दुख ज्यादा नहीं है कि उसने घर में मुझे अपना बेस्ट फ्रेंड बताया। मुझे ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जो उन्होंने टीना दत्ता से कहा कि हमारा ब्रेकअप बचकाने कारणों से हुआ है। मैंने भी बिग बॉस सीजन 13 में हिस्सा लिया था। 15 दिन तक मैं भी बिग बॉस के घर के अंदर थीं लेकिन, एक बार भी मैंने शालीन के बारे में बात नहीं की। साथ ही मैंने हमारे ब्रेकअप के मुद्दों को न घर में लाया या उसका मजाक बनाया। मैं घर में थी तो उसे कभी कॉल नहीं आया। आज जब वह घर के अंदर है तो मुझे रोज कॉल आ रहे हैं क्योंकि उसने हमारे तलाक के बारे में बात की है।'

महीने में मिलते हैं एक या दो बार

बकौल दलजीत कौर, 'बिग बॉस में मेरी जर्नी के दौरान, मेरे लिए बहुत आसान था कि इस पर रोती और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकती थी। लेकिन, मैंने ऐसा कभी कुछ नहीं किया है। शालीन ने मुझे बेस्ट फ्रेंड कहा लेकिन, जब से हमारा तलाक हुआ है, हम कोशिश कर रहे हैं कि रिश्ते अच्छे हो। हम जेडन (दलजीत और शालीन का बेटा) के कारण महीने या दो महीने में एक बार मिलते हैं, क्योंकि मैं चाहती हूं कि उन दोनों के रिश्ते अच्छे रहे। साल 2016 से ये कोशिश चल रही है ताकि हमें एक दूसरे से परेशानी न हो।'

अतीत का नहीं बनाना चाहिए मजाक

दलजीत आगे कहती हैं कि 'शालीन जिसके साथ भी अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं उन्हें मैं शुभकामनाएं देती हूं। मैं आज अच्छी जगह पर हूं और दलजीत-शालीन विवाद से दूर रहना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरा आठ साल का बेटा नेशनल टीवी पर ऐसी चीजें देखें। चाहे वह टीना के साथ रहना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे के साथ मैं केवल खुशियां और शांति चाहती हूं क्योंकि वह मेरे बच्चे के पिता हैं।'

बिग बॉस 13 की कंटेस्टंट के मुताबिक, 'शादी जब टूटती है तो इसमें आदमी और औरत दोनों की गलती हो सकती है। लेकिन, शादी को समझना चाहिए कि हमारे अतीत का नेशनल टीवी पर मजाक नहीं बनाना चाहिए। मुझे इससे उबरने में काफी वक्त लगा है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited