Bigg Boss 16 Day 10 Highlights: अर्चना से धक्का-मुक्की पर शालीन भनोट को मिली सजा, दो हफ्ते के लिए हुए नोमिनेट
Bigg Boss Season 16 Day 10 Highlights: बिग बॉस सीजन 16 के दूसरे हफ्ते की शुरुआत बेहद हंगामे भरी रही। गौतम विज घर के नए कप्तान बन गए हैं। वहीं, शालीन भनोट को सजा के तौर पर दो हफ्ते के लिए नोमिनेट कर दिया है। इसके अलावा वह सीजन में वह कप्तान नहीं बनेंगे।
Shalin Bhanot
- बिग बॉस 16 में गौतम विज बने घर के नए कप्तान
- शालीन भनोट को कप्तान गौतम विज ने दी सजा।
- शालीन भनोट दो हफ्ते के लिए हुए नोमिनेट।
बिग बॉस सीजन 16 में सोमवार (10 अक्टूबर) के एपिसोड की शुरुआत में चिकन पर अर्चना और शालीन के बीच चिकन को लेकर काफी झगड़ा हुआ। शालीन ने कहा कि उन्हें हर रोज कुछ ग्राम प्रोटीन चाहिए, जिसके लिए वह चिकन खाते हैं। इस दौरान अर्चना गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि वह किसी की नौकर नहीं है। इसके अलावा सौंदर्या कहती हैं कि वह वीगन डाइट पर हैं इसके बावजूद उनके लिए कढ़ी बनाई। इसके बाद सौंदर्या और अर्चना के बीच भी लड़ाई। वहीं, शेखर सुमन ने आज फिर घरवालों को आइना दिखाया।
निमृत कौर को किया कैप्टेंसी से बेदखल
निमृत कौर को बिग बॉस ने एक बार फिर बेदखल कर दिया। बिग बॉस ने कहा कि निमृत खुद घर के नियम नहीं फॉलो कर रही हैं। इसके अलावा घर में कई नियमों के उल्लंघन हो रहे हैं। निमृत इस हफ्ते कप्तानी की दावेदार नहीं होंगी। इसके बाद बजर बजता है शिव ठाकरे और गौतम विज सबसे पहले गॉन्ग बजाते हैं। दोनों के बीच कैप्टेंसी के लिए बास्केट टास्क होता है। शालीन भनोट बैग लेकर आते हैं लेकिन, अर्चना उन्हें रोकती हैं तो शालीन उन्हें धक्का देते हैं। अर्चना घर में हंगामा करती हैं कि शालीन ने उन पर जानबूझकर धक्का दिया।
शालीन को मिली सजा
कैप्टेंसी टास्क में संचालक निमृत कहती हैं कि शिव ठाकरे खुद बास्केट से सामान गिरा रहे हैं। वह गौतम विज को विनर घोषित करती हैं और गौतम घर के नए कप्तान बन जाते हैं। बिग बॉस कहते हैं कि उन्होंने फुटेज देखी है, जिससे पता चलता है कि शालीन ने अर्चना को जान बूझकर धक्का नहीं दिया है।
बिग बॉस कहते हैं कि घर के कप्तान गौतम शालीन ने दोषी माना है। ऐसे में शालीन भनोट दो हफ्ते के लिए नोमिनेट होते हैं। इसके अलावा वह पूरे सीजन कैप्टन नहीं बनेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited