Bigg Boss 16 Day 5: निमृत कौर एक बार फिर बनीं घर की कैप्टन, बिग बॉस के गेम से गोरी-नागोरी को मिला जीवनदान

Bigg Boss Season 16 Day 5 Update: बिग बॉस सीजन 16 के पांचवें दिन घर का पहला कैप्टेंसी टास्क हुआ। निमृत कौर अहलूवालिया एक बार फिर घर की कप्तान बन गई हैं। वहीं, बिग बॉस के मास्टरसट्रोक से गोरी नागोरी इस हफ्ते घर से बेघर होने से बच गई हैं। जानिए क्या हुआ बिग बॉस में।

Bigg-Boss-Season-16

Bigg Boss 16

मुख्य बातें
  • बिग बॉस के पांचवें दिन घर के अंदर हुआ कैप्टेंसी टास्क
  • निमृत कौर अहलूवालिया फिर बनी घर की कैप्टन।
  • इस हफ्ते घर से बेघर होने से बची गोरी नागोरी।

Bigg Boss Season 16 Day 5 Highlights: बिग बॉस सीजन 16 के गुरुवार के एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया को कैप्टेंसी में लापरवाही की सजा मिली। बिग बॉस ने निमृत को कैप्टेंसी से हटा दिया। इसके बाद शालीन भनोट और निमृत के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ। गोरी नागोरी इस हफ्ते घर से बेघर होने से बच गई हैं। गौरी ने बिग बॉस द्वारा दिया गया टास्क पूरा कर इम्युनिटी जीत ली है। जानिए क्या हुआ बिग बॉस सीजन 16 के पांचवें दिन।

बिग बॉस ने घर में निमृत कौर अहलूवालिया को फोन किया और उन्हें इस हफ्ते कप्तानी से बर्खास्त कर दिया। बिग बॉस ने कहा कि घर में कई नियमों का उल्लंघन हो रहा है। निमृत अपनी जिम्मेदारियों को सही से नहीं निभा पा रही हैं। बिग बॉस ने निमृत को एक और मौका दिया। बीबी ने कहा कि जो गार्डन एरिया में रखे गॉन्ग को सबसे पहले बजा देगा वह निमृत के खिलाफ कप्तानी का दावेदार बन जाएगा। शालीन भनोट ने गॉन्ग बजा दिया। शालीन और निमृत के बीच कप्तानी का टास्क हुआ।

निमृत फिर बनीं घर की कैप्टन

टास्क में निमृत कौर और शालीन भनोट को अपने सिर के ऊपर एक टब रखकर खड़ा होना था। घरवाले को इस टब पर कुछ वजन रखना था। जो कंटेस्टेंट पहले टब को सिर से उतार देगा। वह टास्क हार जाएगा। ज्यादातर घरवालों ने शालीन भनोट के टब पर ही वजन रखा। शिव ठाकरे ने शालीन के टब पर 35 किलो के डंबल रख दिए, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने टब को नीचे फेंक दिया। इसके बाद निमृत कौर आहलूवालिया एक बार फिर घर की नई कैप्टन बन गईं।

घर से बेघर होने से बची गोरी नागोरी

बिग बॉस ने गोरी नागोरी को एक टास्क दिया। गौरी को कुछ गानों में परफॉर्म करना था। इस दौरान उनके साथ नोमिनेटेड सभी कंटेस्टेंट्स को उनकी तस्वीर वाली टीशर्ट और गमछा दिया था। यदि नोमिनेटेड कंटेस्टेंट गमछा और टीशर्ट पहनकर स्टेज पर गौरी के साथ डांस करेंगे तो वह टास्क जीत जाएंगी। टास्क जीतने के बाद गौरी किसी भी नोमिनेटेड कंटेस्टेंट को बचा सकती हैं। गौरी ये टास्क जीत जाती हैं और खुद को इस हफ्ते नोमिनेशन से बचा लेती हैं।

बिग बॉस में पांच दिन बाद अब्दू रोजिक फेवरेट कंटेस्टेंट उभर रहे हैं। आज के एपिसोड में साजिद खान अब्दू को सुहागरात का मतलब समझाते नजर आए। वहीं, अब्दू ने अपना 40 हजार डॉलर का जूता दिखाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited