Bigg Boss 16: 'आपको मौके नहीं मिले, इसमें टीवी क्या गलती' मान्या सिंह पर भड़की देवोलीना भट्टाचार्जी
Devoleena Bhattacharjee on Manya Singh comment: बिग बॉस सीजन 16 में मान्या सिंह ने श्रीजिता डे के प्रोफेशन पर कमेंट किया था। अब देवोलीना भट्टाचार्जी ने टीवी एक्ट्रेस वाले बयान पर मान्या सिंह पर भड़ास निकाली है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा कि टीवी कर रहा है आपकी मदद।
Manya Singh, Devoleena Bhattacharjee
मुख्य बातें
- मान्या सिंह ने श्रीजिता डे के प्रोफेशन पर किया था कमेंट
- देवोलीना भट्टाचार्जी ने मान्या सिंह पर साधा है निशाना
- देवोलीना ने कहा टीवी एक्टर करते हैं बहुत मेहनत।
Devoleena Bhattacharjee on Manya Singh: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) शुक्रवार का वार में मिस इंडिया 2020 की रनर अप मान्या सिंह (Manya Singh) और श्रीजिता डे के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान मान्या सिंह ने कहा कि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वहीं, श्रीजिता डे केवल एक टीवी एक्ट्रेस हैं। अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी एक्टर्स को मान्या का ये कमेंट पसंद नहीं आया। अब एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही देवोलीना भट्टाचार्जी ने मान्या सिंह पर निशाना साधा है। संबंधित खबरें
इंडिया टुडे से बातचीत में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने कहा, 'एक औरत, दो खुद को एंबेसडर कहती हैं। उन्होंने मिस इंडिया को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है। इस तरह का उनसे बयान सुनना काफी अनोखा है। उनसे मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी। इसका क्या मतलब है कि टीवी एक्ट्रेस हैं? आप इंटरनेशनल स्तर पर जाने के बाद भी टीवी में आए हैं। इससे आपको टीवी की अहमियत को समझना चाहिए। आपको कही मौके नहीं मिले तो टीवी की क्या गलती है। टीवी आपकी मदद ही कर रहा है, जो लोग आपको पहचानते नहीं थे आपकी पहचान उन तक बन रहा है।'संबंधित खबरें
दिन-रात करते हैं मेहनत
देवोलीना आगे कहती हैं, 'आप अपनी रीच और टीवी एक्ट्रेस की रीच को तुलने करोगे तो खुद पता चल जाएगा कि आप कितने पानी में हो। आपको अंदाजा नहीं है कि टीवी के लोग कितनी मेहनत करते हैं। भले ही वो एक क्रू का मेंबर ही क्यों न हो। सभी दिन रात मेहनत करते हैं। कई बार 24 घंटे तक शूट चलता है। इन सब के बाद हमें ये मुकाम मिलता है। किसी को भी बिग बॉस के घर में नहीं बुलाया जाता है। कई टीवी एक्टर्स ने मेहनत की है इसके बाद उन्हें बिग बॉस का बुलावा आता है।'संबंधित खबरें
बकौल देवोलीना, 'मैं केवल मान्या की ही बात नहीं कर रही हैं, चाहे बॉलीवुड हो या फिर डिजाइनर जो कहते हैं वह टीवी की है। इसका मतलब क्या होता है। मुझे गर्व है कि मैं टीवी से हूं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम पांडे author
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited